facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

YES Bank में SMFG कर सकती है $1.1 अरब का अतिरिक्त निवेश, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला

रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील SMFG की ओर से अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों से 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी है।

Last Updated- July 15, 2025 | 4:22 PM IST
Yes Bank
SMFG ने 2025 की शुरुआत में YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। (फाइल फोटो)

YES बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के दो महीने बाद जापान की दिग्गज फाइनैंशल कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) अब इसमें लगभग 1.1 अरब डॉलर (करीब ₹9400 करोड़) का अतिरिक्त निवेश करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मंगलवार को दी गई। इस खबर के बाद येस बैंक के शेयर (Yes Bank Share) में तेजी देखने को मिली और कारोबार के आ​खिर में 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ सेटल हुआ।

Also Read: ICICI Prudential Life Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में 34% उछला मुनाफा, प्रीमियम ग्रोथ और कम खर्चों से मिला फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील SMFG की ओर से अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों से 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी है। इसके अलावा, जापानी कंपनी YES बैंक की ओर से जारी $680 मिलियन के कन्वर्टिबल बॉन्ड भी खरीद सकती है ताकि बैंक की ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके।

2025 की शुरुआत में SMFG ने YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह हिस्सेदारी उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य सात निजी बैंकों से मिली थी, जिन्होंने 2020 में YES बैंक के पुनर्गठन के समय निवेश किया था।

YES बैंक में 25% हो जाएगा SMFG का स्टेक!

अगर नया सौदा होता है, तो SMFG की कुल हिस्सेदारी YES बैंक में बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सौदा अभी विचाराधीन है और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

खास बात यह है कि SEBI के नियमों के अनुसार, अगर किसी निवेशक की हिस्सेदारी 25 फीसदी से अधिक होती है, तो उसे अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर देना होता है। SMFG की प्रस्तावित हिस्सेदारी 26 फीसदी की सीमा से ठीक नीचे रहेगी, जिससे उसे ओपन ऑफर की बाध्यता से बचाया जा सकेगा।

Yes Bank Share: 2% से ज्यादा उछला

SMFG डील की खबर आने के बाद मंगलवार को BSE पर YES बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयर SMFG फीसदी की तेजी के साथ 20.46 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ 20.06 रुपये पर हुई। 14 जुलाई 2025 को शेयर 19.99 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्राडे में स्टॉक ने 20.65 रुपये हाई और 19.98 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 64,177 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

First Published - July 15, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट