facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

YES Bank में SMFG कर सकती है $1.1 अरब का अतिरिक्त निवेश, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला

रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील SMFG की ओर से अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों से 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी है।

Last Updated- July 15, 2025 | 4:22 PM IST
Yes Bank
SMFG ने 2025 की शुरुआत में YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। (फाइल फोटो)

YES बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के दो महीने बाद जापान की दिग्गज फाइनैंशल कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) अब इसमें लगभग 1.1 अरब डॉलर (करीब ₹9400 करोड़) का अतिरिक्त निवेश करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मंगलवार को दी गई। इस खबर के बाद येस बैंक के शेयर (Yes Bank Share) में तेजी देखने को मिली और कारोबार के आ​खिर में 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ सेटल हुआ।

Also Read: ICICI Prudential Life Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में 34% उछला मुनाफा, प्रीमियम ग्रोथ और कम खर्चों से मिला फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील SMFG की ओर से अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप और अन्य अल्पसंख्यक शेयरधारकों से 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी है। इसके अलावा, जापानी कंपनी YES बैंक की ओर से जारी $680 मिलियन के कन्वर्टिबल बॉन्ड भी खरीद सकती है ताकि बैंक की ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके।

2025 की शुरुआत में SMFG ने YES बैंक में लगभग $1.6 अरब में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह हिस्सेदारी उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य सात निजी बैंकों से मिली थी, जिन्होंने 2020 में YES बैंक के पुनर्गठन के समय निवेश किया था।

YES बैंक में 25% हो जाएगा SMFG का स्टेक!

अगर नया सौदा होता है, तो SMFG की कुल हिस्सेदारी YES बैंक में बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सौदा अभी विचाराधीन है और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

खास बात यह है कि SEBI के नियमों के अनुसार, अगर किसी निवेशक की हिस्सेदारी 25 फीसदी से अधिक होती है, तो उसे अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर देना होता है। SMFG की प्रस्तावित हिस्सेदारी 26 फीसदी की सीमा से ठीक नीचे रहेगी, जिससे उसे ओपन ऑफर की बाध्यता से बचाया जा सकेगा।

Yes Bank Share: 2% से ज्यादा उछला

SMFG डील की खबर आने के बाद मंगलवार को BSE पर YES बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयर SMFG फीसदी की तेजी के साथ 20.46 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ 20.06 रुपये पर हुई। 14 जुलाई 2025 को शेयर 19.99 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्राडे में स्टॉक ने 20.65 रुपये हाई और 19.98 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 64,177 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

First Published - July 15, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट