facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Hindenburg Adani Case: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से अदाणी ग्रुप के शेयरों में उठापटक मगर Stock Market में मामूली गिरावट

आईटी और वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और ऐ​क्सिस बैंक में लिवाली से बाजार को दिन के निचले स्तर से सुधरने में मदद मिली।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:20 PM IST
Adani-Hindenburg

Hindenburg Adani news: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर आज दिन के कारोबार में 2.5 से 17.1 फीसदी तक टूट गए मगर कारोबार की समा​प्ति पर ज्यादातर नुकसान की भरपाई करने में सफल रहे। अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट में अदाणी मामले में सेबी चेयरपर्सन पर हितों के टकराव का आरोप लगाए जाने से समूह के शेयरों में उठापटक देखी गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में मामूली गिरावट रही।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 479.78 अंक तक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी आई और यह दिन के निचले स्तर से करीब 880 अंक तक चढ़ गया लेकिन कारोबार समाप्ति पर यह 56.99 नीचे 79,648.92 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20.50 अंक की गिरावट के साथ 24,347 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,212.10 अंक तक लुढ़का और 24,472.80 तक ऊपर गया था।

गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह का बाजार पूंजीकरण आज 1.2 लाख करोड़ रुपये तक घट गया था मगर बाद में इसने नुकसान की भरपाई की और कारोबार बंद होने पर बाजार पूंजीकरण 20,000 करोड़ रुपये नीचे 17 लाख करोड़ रुपये रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.1 फीसदी गिरा और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच को निशाने पर लेते हुए शनिवार को रिपोर्ट जारी की थी। इसमें आरोप लगाया था कि बुच की जिस विदेशी इकाई में हिस्सेदारी थी उसका क​थित तौर पर अदाणी समूह के शेयरों की कीमतों में तेजी लाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। हालांकि सेबी, बुच और अदाणी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद और भ्रामक बताया था।

बाजार के भागीदारों ने कहा कि शुरुआती कारोबार में तीखी प्रतिक्रिया इस चिंता के कारण थी कि सेबी जल्द ही अदाणी समूह के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है। आईटी और वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और ऐ​क्सिस बैंक में लिवाली से बाजार को दिन के निचले स्तर से सुधरने में मदद मिली। बाजार में 2,187 शेयर गिरावट में और 1,899 लाभ में रहे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,681 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,478 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - August 12, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट