facebookmetapixel
FMCG, ज्वेलरी से लेकर रिटेल सेक्टर तक, GST कटौती के बाद ग्राहक त्योहारों में कर रहे हैं जबरदस्त खरीदारीGold Outlook: त्योहारी मांग के चलते सोने-चांदी में तेजी जारी रहने की संभावना, एक्सपर्ट्स को मुनाफावसूली की उम्मीदMPC की बैठक से पहले SBI की रिपोर्ट में सुझाव: रीपो रेट में हो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, पर एक्सपर्ट्स की राय में मतभेदMF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवालीLicious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदल

हैवीवेट Banking Stock दिखा सकता है तगड़ी रैली, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 2100 रुपये तक जा सकता है भाव

बैंकिंग कंपनी एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) के शेयर पर शेयरखान ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

Last Updated- December 26, 2024 | 1:53 PM IST
jewellery stock

Bank Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने की वजह से बाजार सुस्ती के साथ लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में इस सुस्त और उतार-चढ़ाव वाले माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं।

बेहतर रिस्क रिवार्ड को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने बैंकिंग सेक्टर की हैवी वेट कंपनी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर BUY की सलाह दी है। गुरुवार (26 दिसंबर) को एचडीएफसी का शेयर 1795.75 रुपये प्रति शेयर पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था।

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, ट्रांजिशन और बेहतर रिस्क अवार्ड को देखते हुए एचडीएफसी बैंक का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है। वहीं, हायर रिटेल डिपॉजिट मोबिलाइजेशन और सेल डाउन ऑफ़ लोन पर फोकस से स्टॉक आकर्षक नजर आ रहा है।

HDFC Bank: टारगेट प्राइस 2,100| रेटिंग BUY|

बैंकिंग कंपनी एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) के शेयर पर शेयरखान ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है जबकि बीते के एक साल में यह 6.72% चढ़ा है।

गुरुवार (26 दिसंबर) को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.11% गिरकर 1795.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 17% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 1,880 रुपये और लो 1,363.45 रुपये है जबकि मार्केट कैप 13,72,765 करोड़ रुपये है।

HDFC Bank पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री में इनसिक्योर्ड रिटेल सेगमेंट में दबाव के बावजूद एचडीएफसी बैंक को पोर्टफोलियो की क्वालिटी पर भरोसा है। यह सेगमेंट पिछले 2 वर्षों में पहले से ही धीमी गति से चल रहा था।

ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक का फोकस हायर रिटेल डिपॉजिट मोबिलाइजेशन के साथ लोन की आंशिक बिक्री पर बना हुआ है। बैंक ने लोन टू डिपॉजिट रेश्यो को 85-87% के सामान्य लेवल पर लाने की भी योजना बनाई है।

इसके अलावा सिस्टम में लिक्विडिटी में सुधार के साथ एसेट/लाइबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार से मार्जिन में वृद्धि में इजाफा होगा। हालांकि, कम ब्याज दर के कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन में थोड़ी बहुत अस्थिरता हो सकती है लेकिन इस अवधि के दौरान मार्जिन स्थिर रहने की संभावना है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 26, 2024 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट