facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

HCL Tech Block Deal: ब्लॉक डील के जरिये टेक कंपनी में बिके 1.24 करोड़ स्टॉक, शेयरों में गिरावट

ब्लॉक डील के जरिये 0.45 फीसदी यानी 1.24 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेच दिया गया है। इन शेयरों की कीमत 1,788.3 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:06 AM IST
HCL Tech Q1

HCL Technologies Block Deal: ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के आज यानी 28 जून के ब्लॉक डील के जरिये 0.45 फीसदी यानी 1.24 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेच दिया गया है। इन शेयरों की कीमत 1,788.3 करोड़ रुपये आंकी गई है।

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि शेयरों की खरीदारी और बिकवाली करने वालों में कौन-कौन शामिल थे। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की 1,440.5 प्रति शेयर के भाव से बिकवाली हुई है।

ब्लॉक डील के बाद HCL Tech के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कल यानी 27 जून को कंपनी के शेयर 1,454.90 रुपये पर क्लोज हुए थे, वे आज 1,468 रुपये पर ओपन हुए। 9:47 बजे HCL Tech की शेयर प्राइस 0.26 % की गिरावट के साथ 1,451.15 रुपये पर आ गई है।

HCL Tech की शेयर प्राइस में गिरावट

HCL Tech के शेयर इस दौरान गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक का आंकड़ा देखा जाए तो इसके शेयरों में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

इस सप्ताह, मैक्वेरी (Macquarie) ने HCL Tech स्टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके ‘आउटपरफॉर्म’ कर दिया था, जबकि टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,800 रुपये कर दिया, जो कि पिछली क्लोजिंग प्राइस से करीब 24 फीसदी ज्यादा है।

कैसी रही फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

नोएडा में मुख्यालय वाली HCLTech का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 3,986 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) रहा। मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 0.1 फीसदी तक मामूली बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 8.4 फीसदी की गिरावट आई थी। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 7.1 फीसदी बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये रहा।

उस दौरान HCLTech के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) सी विजयकुमार ने कहा, ‘हम आगामी अवसरों को लेकर आशा​न्वित बने हुए हैं। हमने उद्योग के अग्रणी के तौर पर प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025 में एंट्री के साथ कुछ बड़े सौदे ग्लोबल डिलीवरी मॉडल मोड में चले जाएंगे और हमारे रेवेन्यू में कुछ कमी आएगी। सूक्ष्म परिवेश हमारे अनुमान के अनुरूप बना रहेगा।’

First Published - June 28, 2024 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट