facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

भारतीय शेयर बाजार में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई 2025 में FPI ने किया ₹19,860 करोड़ का जबरदस्त निवेश

मई 2025 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में ₹19,860 करोड़ का निवेश किया, जिससे बाजार में विश्वास बढ़ा और कई प्रमुख सेक्टरों में खरीदारी देखी गई।

Last Updated- June 01, 2025 | 1:04 PM IST
FPI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। मई 2025 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 19,860 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह सिलसिला अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये के निवेश के बाद और मजबूत हुआ। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, यह निवेश वैश्विक आर्थिक संकेतकों और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति के कारण हुआ। हालांकि, जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और मार्च में 3,973 करोड़ रुपये की निकासी के बाद 2025 में अब तक कुल 92,491 करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में निवेश का यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है। हालांकि, गियोजित इनवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने चेतावनी दी कि शेयरों की कीमतें बढ़ने पर विदेशी निवेशक बिकवाली कर सकते हैं, क्योंकि बाजार का मूल्यांकन अब महंगा हो रहा है।

Also Read: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टॉप 4 कंपनियों की वैल्यूएशन में ₹1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी, LIC ने मारी बाजी

वैश्विक और घरेलू कारकों ने बढ़ाया निवेशकों का उत्साह

मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि मई में निवेश के लिए कई कारक जिम्मेदार रहे। वैश्विक स्तर पर अमेरिका में महंगाई कम होने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भारत जैसे उभरते बाजारों को आकर्षक बनाया। वहीं, भारत की मजबूत जीडीपी वृद्धि, कंपनियों की अच्छी कमाई और नीतिगत सुधारों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। विजयकुमार ने कहा कि डॉलर की कीमत में कमी, अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती, भारत की तेज जीडीपी वृद्धि और कम होती महंगाई व ब्याज दरें निवेश को बढ़ावा दे रही हैं।

सेक्टर के लिहाज से, मई की पहली छमाही में FPI ने ऑटो, ऑटो पार्ट्स, टेलीकॉम और वित्तीय क्षेत्रों में खरीदारी की। शेयरों के अलावा, FPI ने डेट जनरल लिमिट में 19,615 करोड़ रुपये और डेट वॉलंटरी रिटेंशन में 1,899 करोड़ रुपये का निवेश किया।

निवेशकों की यह सक्रियता अप्रैल के मध्य से शुरू हुई थी और मई में भी जारी रही। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की आर्थिक स्थिरता और वैश्विक बाजारों में अनुकूल माहौल निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि, बाजार के ऊंचे मूल्यांकन को देखते हुए सतर्कता भी जरूरी है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट