facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: आकाश में फाइटर जेट्स ने बनाया ‘ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन’Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टॉप 4 कंपनियों की वैल्यूएशन में ₹1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी, LIC ने मारी बाजी

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे आया। इसके बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर LIC ने बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।

Last Updated- June 01, 2025 | 12:22 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बीते हफ्ते शेयर बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद देश की चार शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इन चार कंपनियों HDFC बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की संयुक्त बाजार पूंजी में 1,01,369.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों को कुल 34,852.35 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे आया। इसके बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर LIC ने बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

LIC ने मारी बाजी, बाकी कंपनियों का क्या हाल?

LIC की मार्केट वैल्यूएशन में 59,233.61 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई और यह 6,03,120.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वैल्यूएशन में 19,589.54 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिसके बाद उसकी कुल बाजार पूंजी 7,25,036.13 करोड़ रुपये हो गई।

भारती एयरटेल की बाजार पूंजी में 14,084.2 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 10,58,766.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। वहीं, HDFC बैंक की वैल्यूएशन 8,462.15 करोड़ रुपये बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, सभी कंपनियों के लिए हफ्ता अच्छा नहीं रहा। TCS की बाजार पूंजी में 17,909.53 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी 7,645.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन 19,22,693.71 करोड़ रुपये रही।

बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजी 4,061.05 करोड़ रुपये घटकर 5,70,146.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक की वैल्यूएशन 2,605.81 करोड़ रुपये कम होकर 10,31,262.20 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 1,973.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,52,001.22 करोड़ रुपये और इंफोसिस की वैल्यूएशन 656.45 करोड़ रुपये घटकर 6,49,220.46 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट