बीते हफ्ते शेयर बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद देश की चार शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इन चार कंपनियों HDFC बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की संयुक्त बाजार पूंजी में 1,01,369.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों को कुल 34,852.35 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे आया। इसके बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर LIC ने बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।
Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे
LIC की मार्केट वैल्यूएशन में 59,233.61 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई और यह 6,03,120.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वैल्यूएशन में 19,589.54 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिसके बाद उसकी कुल बाजार पूंजी 7,25,036.13 करोड़ रुपये हो गई।
भारती एयरटेल की बाजार पूंजी में 14,084.2 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 10,58,766.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। वहीं, HDFC बैंक की वैल्यूएशन 8,462.15 करोड़ रुपये बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपये हो गई।
हालांकि, सभी कंपनियों के लिए हफ्ता अच्छा नहीं रहा। TCS की बाजार पूंजी में 17,909.53 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी 7,645.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन 19,22,693.71 करोड़ रुपये रही।
बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजी 4,061.05 करोड़ रुपये घटकर 5,70,146.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक की वैल्यूएशन 2,605.81 करोड़ रुपये कम होकर 10,31,262.20 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 1,973.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,52,001.22 करोड़ रुपये और इंफोसिस की वैल्यूएशन 656.45 करोड़ रुपये घटकर 6,49,220.46 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)