facebookmetapixel
रूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टॉप 4 कंपनियों की वैल्यूएशन में ₹1 लाख करोड़ की बढ़ोतरी, LIC ने मारी बाजी

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे आया। इसके बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर LIC ने बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।

Last Updated- June 01, 2025 | 12:22 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बीते हफ्ते शेयर बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद देश की चार शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इन चार कंपनियों HDFC बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की संयुक्त बाजार पूंजी में 1,01,369.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, ICICI बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों को कुल 34,852.35 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे आया। इसके बावजूद कुछ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर LIC ने बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

LIC ने मारी बाजी, बाकी कंपनियों का क्या हाल?

LIC की मार्केट वैल्यूएशन में 59,233.61 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई और यह 6,03,120.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वैल्यूएशन में 19,589.54 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिसके बाद उसकी कुल बाजार पूंजी 7,25,036.13 करोड़ रुपये हो गई।

भारती एयरटेल की बाजार पूंजी में 14,084.2 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 10,58,766.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। वहीं, HDFC बैंक की वैल्यूएशन 8,462.15 करोड़ रुपये बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, सभी कंपनियों के लिए हफ्ता अच्छा नहीं रहा। TCS की बाजार पूंजी में 17,909.53 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी 7,645.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद उसकी वैल्यूएशन 19,22,693.71 करोड़ रुपये रही।

बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजी 4,061.05 करोड़ रुपये घटकर 5,70,146.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक की वैल्यूएशन 2,605.81 करोड़ रुपये कम होकर 10,31,262.20 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 1,973.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,52,001.22 करोड़ रुपये और इंफोसिस की वैल्यूएशन 656.45 करोड़ रुपये घटकर 6,49,220.46 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट