Indus Towers Share: भारत की सबसे बड़ी मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के शेयरों को लेकर कल यानी 21 मई को एक बड़ी खबर आ सकती है। माना जा रहा है कि ब्लॉक डील के जरिये विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इंडस टावर्स (Indus Towers) के 270 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। यह ब्लॉक डील 80 लाख शेयरों के लिए हो सकती है। CNBC आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) डील ब्रोकर हो सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले 1 फरवरी 2014 को भी कंपनी के 9.2 फीसदी यानी 24.7 करोड़ शेयरों को निवेशकों ने ब्लॉक डील के जरिये बेच दिया था। ब्लॉक डील की यह रकम 5,229 करोड़ रुपये की थी। हालांकि इन शेयरों का खरीदार और सेलर कौन-कौन था, इसके बारे में कोई जानकारी उस समय साझा नहीं की गई थी।
हालांकि मनीकंट्रोल ने 31 जनवरी को रिपोर्ट दी कि अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म KKR और कनाडा की पेंशन फंड कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) इंडस टावर्स से एग्जिट करना चाहती है और इसलिए वे बोली के लिए इंडस टावर्स में अपनी 46.5 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील पर का विचार कर रही हैं।
दरसअल, महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, जिसकी वजह से BSE और NSE, दोनों बंद हैं। ऐसे में मार्केट पर इसके शेयरों पर असर कल देखने को मिलेगा। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की वजह से शेयर बाजार ओपन था। उस दौरान इंडस टावर्स के शेयर NSE पर 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 344.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, BSE पर इसके शेयर 0.09 फीसदी के उछाल के साथ 344.75 रुपये पर बंद हुए।
1 मई 2024 को इंडस टावर्स के सीनियर अधिकारी ने Q4FY24 के नतीजे जारी करने के दौरान कहा था कि इंडस टावर्स की वोडाफोन आइडिया (Vi) के साथ बातचीत चल रही है और कंपनी द्वारा को उम्मीद है कि जल्द ही बकाया वसूल लेंगे। उन्होंने कहा था कि हाल ही में Vi ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी को बकाया चुकाने की उम्मीद है। पिछले महीने सिटी रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि अंतिम दौर के भुगतान के बाद Vi का इंडस टावर्स पर कुल बकाया 5,700 करोड़ रुपये रह जाएगा।