facebookmetapixel
Delhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?

Indus Towers में 270 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं विदेशी निवेशक, कल होगी ब्लॉक डील!

FII इंडस टावर्स (Indus Towers) के 270 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। यह ब्लॉक डील 80 लाख शेयरों के लिए हो सकती है।

Last Updated- May 20, 2024 | 2:28 PM IST
Shares of this company reached Rs 180 to Rs 450 in a year with 150 percent return, investors should keep an eye on 30th July 150 फीसदी रिटर्न के साथ एक साल में 180 से 450 रुपये पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, निवेशक 30 जुलाई पर रखें नजर

Indus Towers Share: भारत की सबसे बड़ी मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के शेयरों को लेकर कल यानी 21 मई को एक बड़ी खबर आ सकती है। माना जा रहा है कि ब्लॉक डील के जरिये विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इंडस टावर्स (Indus Towers) के 270 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। यह ब्लॉक डील 80 लाख शेयरों के लिए हो सकती है। CNBC आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) डील ब्रोकर हो सकती है।

पहले भी ब्लॉक डील के जरिये बेचे गए थे इंडस टावर्स के शेयर

गौरतलब है कि इससे पहले 1 फरवरी 2014 को भी कंपनी के 9.2 फीसदी यानी 24.7 करोड़ शेयरों को निवेशकों ने ब्लॉक डील के जरिये बेच दिया था। ब्लॉक डील की यह रकम 5,229 करोड़ रुपये की थी। हालांकि इन शेयरों का खरीदार और सेलर कौन-कौन था, इसके बारे में कोई जानकारी उस समय साझा नहीं की गई थी।

हालांकि मनीकंट्रोल ने 31 जनवरी को रिपोर्ट दी कि अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म KKR और कनाडा की पेंशन फंड कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) इंडस टावर्स से एग्जिट करना चाहती है और इसलिए वे बोली के लिए इंडस टावर्स में अपनी 46.5 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील पर का विचार कर रही हैं।

शेयर बाजार पर दिखेगा असर

दरसअल, महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, जिसकी वजह से BSE और NSE, दोनों बंद हैं। ऐसे में मार्केट पर इसके शेयरों पर असर कल देखने को मिलेगा। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की वजह से शेयर बाजार ओपन था। उस दौरान इंडस टावर्स के शेयर NSE पर 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 344.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, BSE पर इसके शेयर 0.09 फीसदी के उछाल के साथ 344.75 रुपये पर बंद हुए।

इंडस टावर्स को वोडाफोन आइडिया से बकाया वसूलने की उम्मीद

1 मई 2024 को इंडस टावर्स के सीनियर अधिकारी ने Q4FY24 के नतीजे जारी करने के दौरान कहा था कि इंडस टावर्स की वोडाफोन आइडिया (Vi) के साथ बातचीत चल रही है और कंपनी द्वारा को उम्मीद है कि जल्द ही बकाया वसूल लेंगे। उन्होंने कहा था कि हाल ही में Vi ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी को बकाया चुकाने की उम्मीद है। पिछले महीने सिटी रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि अंतिम दौर के भुगतान के बाद Vi का इंडस टावर्स पर कुल बकाया 5,700 करोड़ रुपये रह जाएगा।

First Published - May 20, 2024 | 2:28 PM IST

संबंधित पोस्ट