facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

इंडस टावर्स को वोडाफोन आइडिया से बकाया वसूलने की उम्मीद, बातचीत जारी

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:04 PM IST
Vodafone Idea

इंडस टावर्स ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वी) के साथ बातचीत चल रही है और कंपनी द्वारा हालिया रकम जुटाने के बाद हमें अब भी उम्मीद है कि जल्द ही बकाया वसूल लेंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

इंडस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में वी ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिये 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी को बकाया चुकाने की उम्मीद है। हालांकि, इंडस के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुनर्भुगतान की समयसीमा पर अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रचुर साह ने कहा, ‘संभावना है कि वित्त वर्ष 2025 में हमारी नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार होगी।’

पिछले महीने सिटी रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि अंतिम दौर के भुगतान के बाद वी का इंडस पर कुल बकाया 5,700 करोड़ रुपये रह जाएगा। इंडस के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी ने हालिया तिमाही में मौजूदा बकाया के पूर्ण संग्रह से अलावा अतिरिक्त रकम की वसूली की है, जिससे प्रावधानों में राइट बैक हुआ है।

मगर इंडस टावर्स 4जी के लिए वी के आने वाले नेटवर्क विस्तार और 5जी की सेवा पेशकश के लिए भी उत्सुक है। साह ने कहा कि अधिकतर दूरसंचार कंपनियां मैक्रो और लीनर दोनों टावरों से संचालन करती हैं। मैक्रो टावर की ऊंचाई अधिक होती है जबकि लीनर टावर की ऊंचाई कम होती है, कॉन्फिग्रेशन भी छोटा होता है और लोडिंग क्षमता भी कम रहती है।

एक दिन पहले टावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में कर के बाद समेकित लाभ (पैट) में एक साल पहले की तुलना में 32.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कर के बाद मुनाफा 1,853 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 1,399 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर कंपनी का कर के बाद लाभ तीसरी तिमाही के मुकाबले 20.4 फीसदी बढ़कर 1,540 करोड़ रुपये हो गया।

चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व भी 71,932 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 67,459 करोड़ रुपये से 6.48 फीसदी अधिक है। मगर यह पिछली तिमाही से मामूली फिसलकर 71,990 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की प्रति टावर आय 70,027 रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही 73,615 रुपये से 4.87 फीसदी

कम है। मार्च 2024 तक कंपनी के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में 2,19,736 से अधिक टावर थे, जो हालिया तिमाही में 7,961 अधिक थी। देश भर में सह-स्थानों की संख्या भी 3,68,588 थी, जो चौथी तिमाही में 7,909 अधिक थी।

First Published - May 1, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट