facebookmetapixel
Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचर

इंडस टावर्स को वोडाफोन आइडिया से बकाया वसूलने की उम्मीद, बातचीत जारी

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:04 PM IST
Vodafone Idea share price on Vi revival plan

इंडस टावर्स ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वी) के साथ बातचीत चल रही है और कंपनी द्वारा हालिया रकम जुटाने के बाद हमें अब भी उम्मीद है कि जल्द ही बकाया वसूल लेंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

इंडस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में वी ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिये 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी को बकाया चुकाने की उम्मीद है। हालांकि, इंडस के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुनर्भुगतान की समयसीमा पर अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रचुर साह ने कहा, ‘संभावना है कि वित्त वर्ष 2025 में हमारी नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार होगी।’

पिछले महीने सिटी रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि अंतिम दौर के भुगतान के बाद वी का इंडस पर कुल बकाया 5,700 करोड़ रुपये रह जाएगा। इंडस के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी ने हालिया तिमाही में मौजूदा बकाया के पूर्ण संग्रह से अलावा अतिरिक्त रकम की वसूली की है, जिससे प्रावधानों में राइट बैक हुआ है।

मगर इंडस टावर्स 4जी के लिए वी के आने वाले नेटवर्क विस्तार और 5जी की सेवा पेशकश के लिए भी उत्सुक है। साह ने कहा कि अधिकतर दूरसंचार कंपनियां मैक्रो और लीनर दोनों टावरों से संचालन करती हैं। मैक्रो टावर की ऊंचाई अधिक होती है जबकि लीनर टावर की ऊंचाई कम होती है, कॉन्फिग्रेशन भी छोटा होता है और लोडिंग क्षमता भी कम रहती है।

एक दिन पहले टावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में कर के बाद समेकित लाभ (पैट) में एक साल पहले की तुलना में 32.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कर के बाद मुनाफा 1,853 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 1,399 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर कंपनी का कर के बाद लाभ तीसरी तिमाही के मुकाबले 20.4 फीसदी बढ़कर 1,540 करोड़ रुपये हो गया।

चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व भी 71,932 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 67,459 करोड़ रुपये से 6.48 फीसदी अधिक है। मगर यह पिछली तिमाही से मामूली फिसलकर 71,990 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की प्रति टावर आय 70,027 रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही 73,615 रुपये से 4.87 फीसदी

कम है। मार्च 2024 तक कंपनी के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में 2,19,736 से अधिक टावर थे, जो हालिया तिमाही में 7,961 अधिक थी। देश भर में सह-स्थानों की संख्या भी 3,68,588 थी, जो चौथी तिमाही में 7,909 अधिक थी।

First Published - May 1, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट