facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

इंडस टावर्स को वोडाफोन आइडिया से बकाया वसूलने की उम्मीद, बातचीत जारी

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:04 PM IST
Vodafone Idea

इंडस टावर्स ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वी) के साथ बातचीत चल रही है और कंपनी द्वारा हालिया रकम जुटाने के बाद हमें अब भी उम्मीद है कि जल्द ही बकाया वसूल लेंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान यह बातें कहीं।

इंडस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में वी ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिये 18 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं और कंपनी को बकाया चुकाने की उम्मीद है। हालांकि, इंडस के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुनर्भुगतान की समयसीमा पर अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रचुर साह ने कहा, ‘संभावना है कि वित्त वर्ष 2025 में हमारी नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार होगी।’

पिछले महीने सिटी रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि अंतिम दौर के भुगतान के बाद वी का इंडस पर कुल बकाया 5,700 करोड़ रुपये रह जाएगा। इंडस के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी ने हालिया तिमाही में मौजूदा बकाया के पूर्ण संग्रह से अलावा अतिरिक्त रकम की वसूली की है, जिससे प्रावधानों में राइट बैक हुआ है।

मगर इंडस टावर्स 4जी के लिए वी के आने वाले नेटवर्क विस्तार और 5जी की सेवा पेशकश के लिए भी उत्सुक है। साह ने कहा कि अधिकतर दूरसंचार कंपनियां मैक्रो और लीनर दोनों टावरों से संचालन करती हैं। मैक्रो टावर की ऊंचाई अधिक होती है जबकि लीनर टावर की ऊंचाई कम होती है, कॉन्फिग्रेशन भी छोटा होता है और लोडिंग क्षमता भी कम रहती है।

एक दिन पहले टावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में कर के बाद समेकित लाभ (पैट) में एक साल पहले की तुलना में 32.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कर के बाद मुनाफा 1,853 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 1,399 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर कंपनी का कर के बाद लाभ तीसरी तिमाही के मुकाबले 20.4 फीसदी बढ़कर 1,540 करोड़ रुपये हो गया।

चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व भी 71,932 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 67,459 करोड़ रुपये से 6.48 फीसदी अधिक है। मगर यह पिछली तिमाही से मामूली फिसलकर 71,990 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की प्रति टावर आय 70,027 रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही 73,615 रुपये से 4.87 फीसदी

कम है। मार्च 2024 तक कंपनी के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में 2,19,736 से अधिक टावर थे, जो हालिया तिमाही में 7,961 अधिक थी। देश भर में सह-स्थानों की संख्या भी 3,68,588 थी, जो चौथी तिमाही में 7,909 अधिक थी।

First Published - May 1, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट