facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

ShareKhan के जतिन गेडिया के लिए Hindunstan Copper और Siemens हैं आज के दो टॉप स्टॉक्स, निवेशक रखें नजर

सीमेंस (Siemens) पिछले कुछ हफ्तों से सीमित रेंज में कारोबार कर रहा था। स्टॉक ने इस कंसोलिडेशन से निचले स्तर पर ब्रेकडाउन किया है।

Last Updated- July 09, 2024 | 7:18 AM IST
breakout stocks

Hindustan Copper

हिंदुस्तान कॉपर डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल में ट्रेड कर रहा था और अब इसमें ब्रेकआउट हुआ है। इस ब्रेकआउट के साथ एवरेज से ऊपर वॉल्यूम भी देखी गई है, जो यह बताती है कि ब्रेकआउट स्थिर रहने की संभावना है और इसमें खरीदारी का रुझान जारी रहेगा।

डेली मोमेंटम इंडिकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर हुआ है जो एक खरीद संकेत है। इसलिए, प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर्स तेजी जारी रहने का सुझाव दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि स्टॉक 363-370 रुपये के लेवल का टारगेट रखेगा। लॉन्ग पोजीशन के लिए 333 रुपये का स्टॉप लॉस रखना चाहिए।

Also Read: Stock Market: स्मॉल और मिडकैप शेयरों में तेजी, पर विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी

Siemens

सीमेंस (Siemens) पिछले कुछ हफ्तों से सीमित रेंज में कारोबार कर रहा था। स्टॉक ने इस कंसोलिडेशन से निचले स्तर पर ब्रेकडाउन किया है।

Also Read: Q1 Results: पहली तिमाही में कैसे रह सकते हैं कंपनियों के नतीजे? जान लीजिए एनालिस्टों का अनुमान

डेली मोमेंटम इंडिकेटर ने निगेटिव क्रॉसओवर ट्रिगर किया है जो एक बिकवाली का संकेत है। प्राइस पैटर्न के अनुसार, इसने एंगल्फिंग बियर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो शॉर्ट-टर्म के नजरिये से मंदी का संकेत है। इसलिए, कोई भी व्यक्ति 7,500-7,360 रुपये के टारगेट के लिए 7,850 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 7,700 रुपये के आसपास शॉर्ट पोजीशन ले सकता है।

(जतिन गेडिया Sharekhan by BNP Paribas के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हैं। ऊपर व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - July 9, 2024 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट