facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

DLF के शेयरों में 5% की छलांग, शानदार Q4 नतीजों से स्टॉक में जोश; क्या अब खरीदना चाहिए यह रियल्टी स्टॉक?

DLF Share: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने DLF पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखने के साथ अपना आउटलुक पॉजिटिव रखा है।

Last Updated- May 20, 2025 | 12:06 PM IST
DLF Share

DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF ltd) के शेयर मंगलवार (20 मई) को शुरुआती कारोबार में लगभग 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के दमदार नतीजों के चलते आई है।

डीएलएफ लिमोटेड (DLF Ltd) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये हो गया। इनकम में वृद्धि और लक्ज़री प्रॉपर्टीज की मजबूत मांग के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री बुकिंग ₹21,223 करोड़ तक पहुंच गई। यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। यह बढ़त गुड़गांव स्थित कंपनी की अल्ट्रा-लक्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘The Dahlias’ में मजबूत प्री-सेल्स के कारण हुई है।

DLF ने कहा कि 2023-24 के ₹14,778 करोड़ की तुलना में FY25 में 44% की बढ़त दर्ज की गई। जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹3,347.77 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹2,316.7 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹4,366.82 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹2,723.53 करोड़ से काफी अधिक है। बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 6 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी दी जानी है।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

DLF स्टॉक: खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने DLF पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखने के साथ अपना आउटलुक पॉजिटिव रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के ‘The Dahlias’ प्रोजेक्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने नतीजों को उम्मीद से बेहतर बना दिया।

ब्रोकरेज ने कहा, “Q4FY25 में DLF ने ₹2,000 करोड़ की बुकिंग रिपोर्ट की। यह सालाना आधार पर 39% अधिक रही (हालांकि हमारे अनुमान से 25% कम)। ‘The Dahlias’ प्रोजेक्ट की बिक्री FY25 में कुल ₹13,700 करोड़ रही। इससे डीएलएफ (DLF) ने सालभर के प्री-सेल्स गाइडेंस को पीछे छोड़ दिया।”

First Published - May 20, 2025 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट