facebookmetapixel
कंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोरस्वच्छता मानकों में पीछे भारत, 83% परिवारों के पास ही सफाई संबंधी सेवाएंदिल्ली में पटाखों के साथ मनेगी दीवाली, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की सीमित बिक्री और उपयोग की दी मंजूरीवित्त वर्ष 2026 के दौरान संडे प्रॉपटेक करेगी 12 होटलों का अ​धिग्रहणBihar Election: प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार- एकजुट एनडीए, एकजुट बिहारब्राजील के उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ की बैठक, कल होगी मंत्रिस्तरीय व्यापार बैठक

बाजार बंद होने से पहले Maharatna PSU के आए नतीजे, मुनाफा 58% उछला; शेयरधारकों को हर शेयर पर मिलेगा 30% डिविडेंड

कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान एजीएम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

Last Updated- April 30, 2025 | 5:21 PM IST
Q4 Results
कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी उछला है।

Maharatna PSU IOC Dividend/Q4 Results: तेल एवं गैस सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी उछलकर 8,123.64 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,148.87 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। नतीजों के साथ आईओसी (IOC) बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 30 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया हैं। नतीजों के बाद आईओसी के शेयर 1.50 फीसदी से ज्यादा उछल गए।

Also Read: Vedanta Q4 results: अनिल अग्रवाल की कंपनी को बड़ा फायदा, मार्च तिमाही में 154% उछला मुनाफा

IOC Q4 Results: QoQ मुनाफा करीब 300% उछला

आईओसी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि तिमाही आधार पर देखें को कंपनी का मुनाफा करीब 300 फीसदी उछला है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,115.29 करोड़ रुपये था। जनवरी—मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की आॅपरेशनल रेवेन्यू 2,17,725.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 2,19,875.55 करोड़ के रेवेन्यू से करीब 1 फीसदी कम है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कसॉलिडेटेड एक्सपेंस 2 फीसदी घटकर 2,10,113.19 करोड़ रुपये पर आ गया। जोकि Q4FY24 में 2,15,200 करोड़ रुपये था।

Also Read: हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा

IOC Dividend: 3 रुपये फाइनल डिविडेंड

IOC ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 3 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया हैं। स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को फाइनल डिविडेंड से प्रति शेयर 30 फीसदी की इनकम होगी। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान एजीएम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट जल्द तय की जाएगी।

First Published - April 30, 2025 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट