Maharatna PSU IOC Dividend/Q4 Results: तेल एवं गैस सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी उछलकर 8,123.64 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,148.87 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। नतीजों के साथ आईओसी (IOC) बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 30 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया हैं। नतीजों के बाद आईओसी के शेयर 1.50 फीसदी से ज्यादा उछल गए।
आईओसी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि तिमाही आधार पर देखें को कंपनी का मुनाफा करीब 300 फीसदी उछला है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,115.29 करोड़ रुपये था। जनवरी—मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की आॅपरेशनल रेवेन्यू 2,17,725.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 2,19,875.55 करोड़ के रेवेन्यू से करीब 1 फीसदी कम है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कसॉलिडेटेड एक्सपेंस 2 फीसदी घटकर 2,10,113.19 करोड़ रुपये पर आ गया। जोकि Q4FY24 में 2,15,200 करोड़ रुपये था।
Also Read: हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा
IOC ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 3 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया हैं। स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को फाइनल डिविडेंड से प्रति शेयर 30 फीसदी की इनकम होगी। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान एजीएम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट जल्द तय की जाएगी।