facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा

कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी कंपनी 800% का डिविडेंड दे रही है।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:41 PM IST
Dividend

क्रेडिट रेटिंग देने वाली जानी-मानी कंपनी CRISIL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी कंपनी 800% का डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड हमेशा शेयर के फेस वैल्यू (Re 1) पर तय प्रतिशत के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में 800% डिविडेंड का मतलब हुआ ₹8 प्रति शेयर। यह डिविडेंड कंपनी की कमाई से नकद में निवेशकों को दिया जाता है।

रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट क्या है?

कंपनी ने 7 मई 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों फिक्स की है। यानी अगर कोई निवेशक 7 मई से पहले CRISIL के शेयर खरीदता है, तो वह इस डिविडेंड का हकदार होगा। कंपनी ने बताया है कि ₹8 प्रति शेयर वाला यह डिविडेंड 19 मई 2025 को निवेशकों को दे दिया जाएगा। CRISIL लिमिटेड की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। यह कंपनी भारत में क्रेडिट रेटिंग सेवाएं देने वाली पहली कंपनी थी।

Also Read | Vedanta Q4 results: अनिल अग्रवाल की कंपनी को बड़ा फायदा, मार्च तिमाही में 154% उछला मुनाफा; ₹40,455 करोड़ की हुई कमाई

शेयर प्राइस का हाल

BSE 500 इंडेक्स में शामिल CRISIL के शेयरों की हाल की चाल थोड़ी कमजोर रही है। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 6.86% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दो हफ्तों में यह गिरावट 1.17% रही। हालांकि अगर लंबी अवधि की बात करें, तो कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में CRISIL के शेयर 1.86% बढ़े हैं। दो सालों में इसमें 23.37% का फायदा हुआ है। तीन सालों में कंपनी ने 20.55% का रिटर्न दिया, जबकि पांच सालों में इसका शेयर 202.77% तक चढ़ा है। 10 साल की अवधि में भी इसने 124.23% का अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - April 30, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट