facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

हर शेयर पर ₹8 का डिविडेंड, क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बताया कब मिलेगा पैसा

कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी कंपनी 800% का डिविडेंड दे रही है।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:41 PM IST
Dividend

क्रेडिट रेटिंग देने वाली जानी-मानी कंपनी CRISIL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी कंपनी 800% का डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड हमेशा शेयर के फेस वैल्यू (Re 1) पर तय प्रतिशत के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में 800% डिविडेंड का मतलब हुआ ₹8 प्रति शेयर। यह डिविडेंड कंपनी की कमाई से नकद में निवेशकों को दिया जाता है।

रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट क्या है?

कंपनी ने 7 मई 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों फिक्स की है। यानी अगर कोई निवेशक 7 मई से पहले CRISIL के शेयर खरीदता है, तो वह इस डिविडेंड का हकदार होगा। कंपनी ने बताया है कि ₹8 प्रति शेयर वाला यह डिविडेंड 19 मई 2025 को निवेशकों को दे दिया जाएगा। CRISIL लिमिटेड की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। यह कंपनी भारत में क्रेडिट रेटिंग सेवाएं देने वाली पहली कंपनी थी।

Also Read | Vedanta Q4 results: अनिल अग्रवाल की कंपनी को बड़ा फायदा, मार्च तिमाही में 154% उछला मुनाफा; ₹40,455 करोड़ की हुई कमाई

शेयर प्राइस का हाल

BSE 500 इंडेक्स में शामिल CRISIL के शेयरों की हाल की चाल थोड़ी कमजोर रही है। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 6.86% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दो हफ्तों में यह गिरावट 1.17% रही। हालांकि अगर लंबी अवधि की बात करें, तो कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में CRISIL के शेयर 1.86% बढ़े हैं। दो सालों में इसमें 23.37% का फायदा हुआ है। तीन सालों में कंपनी ने 20.55% का रिटर्न दिया, जबकि पांच सालों में इसका शेयर 202.77% तक चढ़ा है। 10 साल की अवधि में भी इसने 124.23% का अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - April 30, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट