facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

42% की जोरदार तेजी को तैयार ये Defence PSU Stock! ब्रोकरेज की बना पसंद, एक दशक से दमदार परफॉर्मर रही है कंपनी

। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) BEL पर बु़लिश है। मार्केट की हालिया करेक्शन में यह शेयर अपने हाई से करीब 22 फीसदी टूट गया।

Last Updated- March 05, 2025 | 4:03 PM IST
Defence Stocks
Representational Image

Defence Stock to Buy: शेयर बाजार में बुधवार (5 मार्च) को गिरावट का सिलसिला थमा और बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के आ​खिर में बाजार करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। इस तेजी में डिफेंस सेक्टर का सरकारी शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics- BEL) ने भी जोरदार तेजी दिखाई। शेयर करीब 4 फीसदी उछल गया। यह Defence PSU बीते एक दशक से लगातार परफॉर्मर रही है और आगे का आउटलुक भी बेहतर है। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) BEL पर बु़लिश है। मार्केट की हालिया करेक्शन में यह शेयर अपने हाई से करीब 22 फीसदी टूट गया।

BEL: 42% अपसाइड का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने BEL पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 376 रुपये (FY27E EPS के 40x के आधार पर) रखा है। मंगलवार को शेयर 264 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से यह शेयर आगे करीब 42 फीसदी का जोरदार अपसाइड देखने को मिल सकता है। बुधवार को इंट्राडे में बीईएल का शेयर 275.85 का हाई और 263.30 बनाया।

BEL की परफॉर्मेंस देखें तो लंबी अव​धि में यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते 5 साल में यह शेयर 1029 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं, 2 साल में शेयर 186 फीसदी, 3 साल में 285 फीसदी और 1 साल में 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 340 और लो 179 है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

BEL: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) भरोसेमंद और लगातार परफॉर्मर रहा है। यह डिफेंस सेक्टर में लंगे समय में लगातार अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियों में से एक रही है। वित्त वर्ष 2014-24 के दौरान कंपनी का राजस्व (Revenue), EBITDA और नेट प्रॉ​फिट (PAT) ग्रोथ 12%/19%/16% CAGR रहा है। इसी अवधि में ऑर्डर इनफ्लो 24% CAGR की दर से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 के आ​खिर तक कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 76,000 करोड़ रहा, जोकि अब तक के रिकॉर्ड हाई है।

एंटीक ने FY24-27E के लिए राजस्व/ EBITDA/ PAT में 15%/19%/21% की CAGR का अनुमान लगाया है, जो कंपनी के पिछले 10 साल की परफॉर्मेंस के अनुरूप है। हाल ही में शेयर बाजार और डिफेंस सेक्टर में भारी गिरावट के कारण बीईएल के स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है। यह एक अच्छी क्वॉलिटी की डिफेंस कंपनी ने निवेश का अवसर है। BEL FY24-27E के दौरान 21% CAGR के साथ डबल डिजिट की मजबूत इनकम ग्रोथ दर्ज करेगा।

सरकारी डिफेंस कंपनी ने ग्रोथ स्ट्रैटजी को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए हैं। इनमें मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना, सरकारी संस्थाओं के साथ मजबूत पार्टपर​शिप और नॉन-डिफेंस बिजनेस डायवर्सिफिकेशन शामिल है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 5, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट