facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

अप्रैल के लो से 65% चढ़ा ये Defence PSU Stock, अब ₹3 ट्रिलियन मार्केट कैप क्लब में हुई एंट्री; जून में मिले ₹3445 करोड़ के नए आर्डर

Defence PSU शेयरों में ताजा तेजी के साथ ₹3 लाख करोड़ के मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गई है। यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बाद दूसरी सरकारी डिफेन्स कंपनी बन गई है।

Last Updated- June 23, 2025 | 11:19 AM IST
Defence PSU Stocks

Defence PSU Stock: नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर सोमवार को बाजार में गिरावट के बावजूद 2 फीसदी चढ़कर 416.95 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में इस तेजी की वजह उसे हाल ही में मिला ऑर्डर है और मजबूत ऑर्डर बुक है।

इस तेजी के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अप्रैल 2025 में अपने तीन महीने के निचले स्तर 252.25 रुपये से अब तक 65 प्रतिशत उछल चुके हैं। वहीं, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस डिफेंस स्टॉक ने 41% का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में केवल 4% की बढ़त दर्ज की गई है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का Mcap ₹3 लाख करोड़ के पार

डिफेंस कंपनी के शेयरों में ताजा तेजी के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 लाख करोड़ रुपये (₹3 ट्रिलियन) के मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गई है। यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के बाद दूसरी सरकारी डिफेन्स कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मार्केट कैप ₹3.36 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इस समय 3.03 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में 25वें स्थान पर है।

सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल हुई BEL और Trent

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट को आज से बीएसई के प्रमुख 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल किया गया है। यह बदलाव एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से घोषित रीबैलेंसिंग के तहत हुआ है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में अब लगभग 27.5 करोड़ डॉलर की पूंजी प्रवाह (inflow) की संभावना है। यह इसकी औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम का लगभग 3.1 गुना है।

Also Read | Stocks to Watch today: तेल-IT-रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल तय! आज इन 13 शेयरों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

जून में मिले 3 बड़े ऑर्डर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को जून 2025 के महीने में अब तक कुल 3,445 करोड़ रुपये के तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं। 20 जून को कंपनी ने 585 करोड़ के नए ऑर्डर की जानकारी दी। इसमें मिसाइल फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, जैमर्स, स्पेयर पार्ट्स और सेवाएं शामिल हैं।

इससे पहले, 5 जून को कंपनी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) से 2,323 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। ये ऑर्डर भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिशन-क्रिटिकल मिसाइल सिस्टम्स के लिए स्पेयर सप्लाई से जुड़े हैं। वहीं, 4 जून को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि उसे 16 मई के बाद से ₹537 करोड़ के और ऑर्डर मिले हैं। इनमें अत्याधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर्स, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, टेस्ट रिग्स और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा, 6 जून को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर समाधान विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों कंपनियां मिलकर देश की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एंड-टू-एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पर काम करेंगी।

क्या करती है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। यह मुख्य रूप से अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है। कंपनी के उत्पादों में रडार, मिसाइल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, एवियोनिक्स, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स, होमलैंड सिक्योरिटी और नागरिक उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

First Published - June 23, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट