Corporate Actions Next Week: आने वाला हफ्ता शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए गुलजार रहने वाले हैं। अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां डिविडेंड की घोषणा करने जा रही हैं। इसमें Havells India Ltd, GM Breweries Ltd, LTIMindtree Ltd जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपने शेयरधारकों को कितना डिविडेंड दे रही है।
डिविडेंड वह लाभ है जो कंपनियां अपने शेयरधारकों को देती हैं। अगले हफ्ते निम्नलिखित कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देंगी:
21 May 2025: एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी की अग्रणी कंपनी Odyssey Technologies Ltd अपने शेयरधारकों को 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।
21 May 2025: इनरवियर, लेजरवियर और मोजे जैसे कपड़े बनाने वाली और खुदरा व्यापार करने वाली कंपनी Page Industries Ltd ने अपने शेयरधारकों को 200 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
22 May 2025: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी ने Ashok Leyland Ltd ने अपने शेयरधारकों को 4.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
22 May 2025: पर्सनल केयर और हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी Emami Ltd ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Also Read: Tata Stocks Dividend 2025: Q4 नतीजों में टाटा की 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड ऐलान, कब मिलेगा पैसा?
22 May 2025: शराब बनाने वाली कंपनी GM Breweries Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए 7.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला लिया है।
23 May 2025: घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक जरूरत के लिए बिजली का सामान बनाने वाली कंपनी Havells India Ltd ने अपने शेयरधारकों को 6 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला लिया है।
23 May 2025: ग्लोबल टेक और कंसल्टिंग कंपनी LTIMindtree Ltd ने अपने शेयरधारकों को 45 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
23 May 2025: रिटेल स्टेट डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी Keystone Realtors Ltd ने अपने शेयरधारकों को 1.50 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
23 May 2025: शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी Sula Vineyards Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए 3.6 रुपये का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।