facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

Tata Stocks Dividend 2025: Q4 नतीजों में टाटा की 10 कंपनियों ने किया डिविडेंड ऐलान, कब मिलेगा पैसा?

Tata Stocks Dividend 2025: टाटा समूह की कई प्रमुख कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए लाभांश (डिविडेंड) की सिफारिश की है।

Last Updated- May 16, 2025 | 1:35 PM IST
Tata Stock Dividend
Representative Image

Tata Stocks Dividend 2025: टाटा समूह की 10 प्रमुख कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के साथ ही डिविडेंड की घोषणा की है। इन कंपनियों ने कुल ₹184.60 का लाभांश घोषित किया है। जिन कंपनियों ने डिविडेंड घोषित किया है, उनमें TCS, Benares Hotels, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, टाटा इन्वेस्टमेंट, टाटा पावर, टाटा एलेक्सी, इंडियन होटल्स और रैलिस इंडिया (Rallis India) शामिल हैं।

टाटा समूह की कई प्रमुख कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए लाभांश (डिविडेंड) की सिफारिश की है। आइए जानें किस कंपनी ने कितना लाभांश घोषित किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है।

TCS डिविडेंड 2025: चेक करें जरूरी तारीख

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹30 का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। यह डिविडेंड ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा।

  • रिकॉर्ड डेट: 4 जून 2025
  • एजीएम की तारीख: 19 जून 2025
  • डिविडेंड पेमेंट डेट: 24 जून 2025

Tata Steel डिविडेंड 2025:

टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को ₹3.60 प्रति शेयर (₹1 के फेस वैल्यू पर) का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 6 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिनके पास टाटा स्टील के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। यह भुगतान कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) के 5 दिनों के भीतर किया जाएगा, जो कि 2 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Tata Power डिविडेंड 2025: क्या है रिकॉर्ड डेट?

टाटा पावर ने भी ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹2.25 का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 तय की गई है। योग्य शेयरधारकों को भुगतान 7 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा। टाटा पावर की AGM 4 जुलाई 2025 को होगी।

Indian Hotels Company Limited (IHCL): ₹2.25 प्रति शेयर की सिफारिश

इंडियन होटल्स ने ₹1 अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर ₹2.25 के लाभांश की सिफारिश की है। हालांकि, रिकॉर्ड डेट की घोषणा अब तक नहीं की गई है। कंपनी की AGM जुलाई 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

Benares Hotels:

टाटा समूह की एक अन्य कंपनी बनारस होटल्स ने ₹25 प्रति शेयर (250 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह लाभांश शेयरधारकों की AGM में मंजूरी के अधीन है। रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Titan डिविडेंड 2025: रिकॉर्ड डेट जल्द घोषित होगी

टाइटन कंपनी लिमिटेड ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹11 का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 41वीं वार्षिक आम बैठक के समापन के सात दिन बाद या उसके बाद किया जाएगा। टाइटन की AGM कब आयोजित होगी, इसकी जानकारी जल्द सामने आएगी।

Tata Investment: ₹27 प्रति शेयर का डिविडेंड

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर ₹27 के लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि 10 जून 2025 तय की है। यह डिविडेंड 2 जुलाई 2025 के बाद पात्र शेयरधारकों को वितरित किया जाएगा। कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 1 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Tata Elxsi: ₹75 प्रति शेयर का डिविडेंड

टाटा एलेक्सी ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹75 का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 11 जून 2025 तय की है। पात्र निवेशकों को यह लाभांश 30 जून 2025 तक या उससे पहले भुगतान किया जाएगा।

Rallis India डिविडेंड 2025:

रैलिस इंडिया, जो कि टाटा समूह की ही एक अन्य कंपनी है, ने ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹2.50 का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी की रिकॉर्ड डेट 5 जून 2025 तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 25 जून 2025 के बाद किया जाएगा। रैलिस इंडिया की AGM 23 जून 2025 को आयोजित होगी।

Tata Motors डिविडेंड 2025:

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का अंतिम डिविडेंड (लाभांश) देने की सिफारिश की है।

यह डिविडेंड 24 जून 2025 को पात्र शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा। हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा कंपनी जल्द ही करेगी। इसके अलावा, टाटा मोटर्स की वार्षिक आम बैठक (AGM) 20 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी मिलने की संभावना है।

First Published - May 16, 2025 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट