facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

घड़ी बनाने वाली Tata Group की कंपनी ने Q4 में कमाया ₹870 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, 1100% के डिविडेंड का भी ऐलान

इसके साथ ही कंपनी का कुल रेवेन्यू 20% बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 11,257 करोड़ रुपये था।

Last Updated- May 08, 2025 | 7:30 PM IST
Titan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

Titan Q4 Results: टाटा ग्रुप की जानी-मानी ज्वेलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन लिमिटेड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस दौरान 870 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 786 करोड़ रुपये से 11% ज्यादा है। यह आंकड़ा बाजार के अनुमानों से भी बेहतर रहा। इसके साथ ही कंपनी का कुल रेवेन्यू 20% बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 11,257 करोड़ रुपये था। यह उछाल ज्वेलरी और घड़ियों की जबरदस्त बिक्री की वजह से आया। कंपनी ने प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया।

रिजल्ट के बाद टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सी.के. वेंकटरमण ने कहा, “पिछला साल हमारे लिए कई मायनों में उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन टाइटन ने 22% की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की और पूरे साल में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।” उन्होंने आगे बताया कि कंपनी अब 2026 में अपने सभी कारोबारों में मार्केट शेयर बढ़ाने और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है। 8 मई को BSE पर टाइटन के शेयर 0.2% की मामूली बढ़त के साथ 3,345 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: कहीं 55% तो कहीं 50 पैसे प्रति शेयर– Reliance Group की इन कंपनियों ने दिया डिविडेंड, निवेशकों की चांदी

ज्वेलरी और घड़ियों से जबरदस्त कमाई

टाइटन की ज्वेलरी डिवीजन, जिसमें तनिष्क, मिया और जोया जैसे ब्रांड शामिल हैं, ने इस तिमाही में 25% की बढ़त के साथ 11,232 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। भारत में कंपनी का कारोबार 23% बढ़कर 10,845 करोड़ रुपये रहा। गोल्ड ज्वेलरी और सिक्कों की बिक्री में 30% की उछाल आई, जबकि स्टडेड ज्वेलरी में 12% की ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी ने बताया कि सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद गोल्ड सिक्के और स्टडेड ज्वेलरी की मांग बढ़ी। सॉलिटेयर सेगमेंट में भी छोटे कैरट वजन की वजह से अच्छी वापसी हुई। हालांकि, सोने की ऊंची कीमतें ग्राहकों के मूड पर असर डाल रही हैं।

घड़ियों और वियरेबल्स सेगमेंट ने भी 20% की बढ़त के साथ 1,126 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। प्रीमियम ब्रांड्स जैसे टाइटन, जायलिस, रागा और हेलियॉस के जरिए बेचे जाने वाले इंटरनेशनल ब्रांड्स ने दोहरे अंक की ग्रोथ दिखाई। किफायती फैशन घड़ियों की मांग भी नए प्रोडक्ट्स की वजह से बढ़ी। आईकेयर सेगमेंट में 16% की बढ़त के साथ 193 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिसमें सनग्लासेस की बिक्री 52% की शानदार उछाल के साथ सबसे आगे रही। उभरते कारोबार जैसे तनीरा (भारतीय परिधान), फ्रेग्रेंस और फैशन एक्सेसरीज ने 5% की बढ़त के साथ 102 करोड़ रुपये कमाए।

कंपनी का EBIT 23% बढ़कर 1,470 करोड़ रुपये और PBT भी 23% की बढ़त के साथ 1,218 करोड़ रुपये रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, टाइटन ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल के एक सर्वे में छह ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया था कि कंपनी का रेवेन्यू 12,904 करोड़ रुपये और मुनाफा 824 करोड़ रुपये रहेगा, लेकिन टाइटन ने इन आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया।

First Published - May 8, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट