इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने 6 मई 2025 को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 225 प्रतिशत डिविडेंड की भी घोषणा की है। यह डिविडेंड ₹2.25 प्रति शेयर होगा, जो अगले महीने होने वाली कंपनी की AGM में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने पर दिया जाएगा। पिछले साल यह डिविडेंड ₹1.75 प्रति शेयर था।
ALSO READ: IT Company ने 190% डिविडेंड का किया ऐलान! रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फिक्स
IHCL ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ₹562 करोड़ का शुद्ध लाभ (profit after tax) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28.37% की बढ़ोतरी है। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने इस तिमाही में ₹2,425.14 करोड़ का ऑपरेशन से राजस्व रिपोर्ट किया। पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व ₹1,905.34 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (total income) ₹2,486.78 करोड़ रही जो पिछले वर्ष से अधिक है।
IHCL के कुल खर्चे भी 24% बढ़कर ₹1,764.26 करोड़ हो गए, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में खर्च ₹1,416.77 करोड़ था। यह नतीजे IHCL की मजबूती को दिखाते हैं, जहां रेवेन्यू और लाभ दोनों में वृद्धि हुई है, बावजूद इसके कि खर्चों में भी इजाफा हुआ है।