facebookmetapixel
IKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादू

Q4 Results: Tata Group की कंपनी ने किया 225% Dividend का ऐलान, जानें रकम और तिमाही आंकड़े

इस तिमाही में IHCL का कारोबार काफी अच्छा रहा। कंपनी का कुल रेवेन्यू 27.3% बढ़कर ₹2,425 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,905 करोड़ था।

Last Updated- May 05, 2025 | 6:24 PM IST
IHCL

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने 6 मई 2025 को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 225 प्रतिशत डिविडेंड की भी घोषणा की है। यह डिविडेंड ₹2.25 प्रति शेयर होगा, जो अगले महीने होने वाली कंपनी की AGM में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने पर दिया जाएगा। पिछले साल यह डिविडेंड ₹1.75 प्रति शेयर था।

ALSO READ: IT Company ने 190% डिविडेंड का किया ऐलान! रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फिक्स

IHCL के तिमाही नतीजे (जनवरी – मार्च 2025)

IHCL ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ₹562 करोड़ का शुद्ध लाभ (profit after tax) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28.37% की बढ़ोतरी है। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL ने इस तिमाही में ₹2,425.14 करोड़ का ऑपरेशन से राजस्व रिपोर्ट किया। पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व ₹1,905.34 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (total income) ₹2,486.78 करोड़ रही जो पिछले वर्ष से अधिक है।

कुल खर्चे

IHCL के कुल खर्चे भी 24% बढ़कर ₹1,764.26 करोड़ हो गए, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में खर्च ₹1,416.77 करोड़ था। यह नतीजे IHCL की मजबूती को दिखाते हैं, जहां रेवेन्यू और लाभ दोनों में वृद्धि हुई है, बावजूद इसके कि खर्चों में भी इजाफा हुआ है।

First Published - May 5, 2025 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट