facebookmetapixel
निर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस का माधवी पुरी बुच पर आरोप- SEBI में रहने के दौरान मिला 16.8 करोड़ रुपये का वेतन; ICICI Bank ने किया इनकार

ICICI Bank sebi chief news: स्टॉक एक्सचेंजों को बैंक ने बताया कि 2013 के बाद बुच को वही भुगतान किए गए हैं जो उन्होंने बैंक में अ​धिकारी रहने के दौरान प्राप्त किए थे।

Last Updated- September 02, 2024 | 10:02 PM IST
ICICI Bank's statement came on Congress's allegation, said this on salary being given to SEBI chairperson Madhabi Puri Buch कांग्रेस के आरोप पर आया ICICI Bank का बयान, SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को सैलरी दिए जाने पर कही ये बात

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर आज आरोप लगाया कि बाजार नियामक का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त होने के बावजूद उन्होंने अपने पिछले नियोक्ता आईसीआईसीआई बैंक से ‘वेतन लेना’ जारी रखा।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि बाजार नियामक में अधिकारी रहते हुए बुच ने आईसीआईसीआई समूह से करीब 16.8 करोड़ रुपये कमाए। उन्होंने कहा कि इससे हितों के टकराव का भी संभावित मामला बनता है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ने बुच को उनके बैंक छोड़ने के बाद की अवधि में भुगतान करने के आरोपों को खारिज किया है।

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने कहा कि 2013 के बाद बुच को वही भुगतान किए गए हैं जो उन्होंने बैंक में अ​धिकारी रहने की अव​धि के दौरान अर्जित किए थे। बैंक के ईसॉप के जरिये सेवानिवृत्त लाभ के अलावा और कोई भुगतान नहीं किया गया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘बैंक या समूह की कंपनियों ने माधवी पुरी बुच को उनकी सेवानिवृ​त्ति के बाद सेवानिवृत्ति लाभ के अलावा कोई भी वेतन का भुगतान या ईसॉप नहीं दिए हैं। उन्होंने 31 अक्टूबर, 2013 से सेवानिवृत्ति होने का विकल्प चुना था।’

विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि बुच सेबी में अधिकारी रहते हुए आईसीआईसीआई बैंक में ‘लाभ के पद’ पर थीं। खेड़ा ने इस मामले में बुच और सेबी प्रमुख के चयन में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसके कर्मचारियों के पास विकल्प था कि ईसॉप मिलने की तारीख से 10 साल की अवधि तक किसी भी समय उसका उपयोग कर सकता था। बुच मार्च 2022 में सेबी की चेयरपर्सन नियुक्त हुई थीं। इससे पहले वह अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2021 के बीच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं। सेबी में ​शामिल होने से पहले वह करीब दो दशक तक आईसीआईसीआई बैंक और इस समूह की फर्मों के साथ जुड़ी हुई थीं।

खेड़ा के इस आरोप पर कि आईसीआईसीआई बैंक टीडीएस काट रहा था, बैंक ने कहा, ‘आयकर नियमों के अनुसार बिक्री के दिन शेयर भाव और आवंटन मूल्य के बीच के अंतर विशेष आय मानी जाती है। इसे कर्मचारियों के फॉर्म 16 के भाग बी में दिखाया जाता है। सेवानिवृ​त्त कर्मचारियों के लिए भी यही प्रावधान है। बैंक के लिए ऐसी आय पर कर काटना आवश्यक है।’

खेड़ा ने कहा कि आईसीआईसीआई समूह के पक्ष में नियमों में बदलाव किया गया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को आसानी से सूचीबद्धता (लिस्टिंग) खत्म करने में मदद की गई।

बुच ने सोमवार को मुंबई में आयोजित सीआईआई के एक सत्र में आने ऊपर लगाए गए आरोपों से संबं​धित सवालों का जवाब नहीं दिया। मगर उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘अगर मैं रीट्स शब्द का जिक्र भी करती हूं तो मुझ पर हितों के टकराव का आरोप लगाया जाता है।’

First Published - September 2, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट