facebookmetapixel
ITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूर

Closing Bell: सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट! सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 25 हजार के नीचे फिसला

भू-राजनीतिक संकट के बढ़ने की आशंका तथा विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।

Last Updated- October 11, 2024 | 4:53 PM IST
Nifty50

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की निकासी, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कम रहने की चिंता और भू-राजनीतिक संकट में वृद्धि के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 81,478.49 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,671.38 से 81,304.15 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत या 230.05 अंक की गिरावट लेकर 81,381.36 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty-50) भी 0.14 प्रतिशत या 34.20 अंक टूटकर 24,964.25 के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस (TCS) का शेयर सबसे ज्यादा 1.84 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफ़सी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा स्टील, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

image.png

बाजार में आज गिरावट की वजह ?

बता दें कि कंपनियों के दूसरी तिमाही ने नतीजे कमजोर रहने और भू-राजनीतिक संकट के बढ़ने की आशंका तथा विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैंक, उपयोगिता सेक्टर और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और विदेशी फंडों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) 0.07 प्रतिशत या 16.50 अंक की बढ़त लेकर 25 हजार के करीब 24,998.45 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - October 11, 2024 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट