facebookmetapixel
बजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

Closing Bell: बजट के दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 280 अंक लुढ़का, Nifty भी लाल निशान में

Stock Market Closing: शेयर बिक्री से मिले मुनाफे पर टैक्स बढ़ाने की वजह से बाजार का सेंटिमेंट आज भी डाउन रहा। सेंसेक्स (Sensex) में 280.16 अंकों की गिरावट देखी गई।

Last Updated- July 24, 2024 | 7:16 PM IST
Stock Market Today

Stock Market Closing Today: बजट 2024 के पेश होने के बाद आज दूसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज शेयर बाजार लाल निशान में ही ओपन हुए थे और लाल निशान में ही बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 280.16 अंकों की गिरावट के साथ 80,148.88 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nifty-50 65.55 अंकों की गिरावट के बाद 24,450 के लेवल से नीचे आकर 24,413.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। बजट आने से दो दिन पहले यानी 19 जुलाई से लगातार शेयर बाजार में गिरावट जाती है। माना जा रहा था कि सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर कोई बड़ा फैसला बजट में ले सकती है। और बजट के दिन ऐसा ही देखने को मिला। शेयर बिक्री से मिले मुनाफे पर टैक्स बढ़ाने की वजह से बाजार का सेंटिमेंट आज भी डाउन रहा।

शेयर बाजार की ओपनिंग भी निगेटिव रही थी और सेंसेक्स फिसलकर 80,343.38 के स्तर ओपन हुआ था, जबकि निफ्टी 50 भी 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,444.95 के लेवल पर ओपन हुआ था।

Top Gainer Today

NSE पर लिस्टेड शेयरों की बात करें तो Nifty Oil & Gas सेक्टर में 1.69 फीसदी का सबसे ज्यादा उथाल देखने को मिला। Nifty Consumer Durables, Nifty IT जैसे सेक्टर्स कई में भी उछाल देखने को मिला।

अगर टॉप गेनर्स की बात की जाए तो 50 शेयरों वाले Nifty 50 पर HDFC Life, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), NTPC और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर टॉप 5 गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

Top Losers Today

Nifty-50 पर आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उसमें बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ऊपर थे। कंपनी ने आज ही अपने तिमाही नतीजे (quarter results) जारी किए हैं। इसके अलावा, टाटा कंज्यूमर्स (Tata Consumers), ब्रिटानिया (Britannia), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) टॉप लूजर रहे।

International Indices

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.91 प्रतिशत और मिडकैप 0.68 प्रतिशत चढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मामूली नुकसान दर्ज किया गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 2,975.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत उछलकर 81.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024-25 का मंगलवार को बजट पेश किए जाने के साथ बाजार में बेहद उतार-चढ़ाव देखा गया।

वायदा एवं विकल्प (F&O) सौदों पर STT को बढ़ाने का प्रस्ताव रखे जाने के बाद सेंसेक्स 1,277.76 अंक यानी 1.58 प्रतिशत तक टूट गया था। हालांकि, बाद में यह अपने नुकसान की काफी हद तक भरपाई करने में सफल रहा था। सेंसेक्स मंगलवार को 73.04 अंक की हल्की गिरावट के साथ 80,429.04 अंक और निफ्टी 30.20 अंक घटकर 24,479.05 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - July 24, 2024 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट