facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Closing Bell: लाल निशान के साथ बंद हुआ Sensex, निफ्टी ने दर्ज की बढ़त; SBI रहा सुर्खियों में

Closing Stocks: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty50) आज 1.10 अंक की वृद्धि के साथ 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 21,930.50 पर बंद हुआ।

Last Updated- February 07, 2024 | 4:32 PM IST
Stocks to buy

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ ओपन हुए लेकिन, IT और फाइनैंशियल सेक्टर्स के शेयरों में जारी मुनाफावसूली के चलते इंट्रा डे में मामूली फिसलन देखने को मिली। जिसका असर आज BSE पर देखने को मिला। S&P BSE Sensex 24.13 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 72,210.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 हरे निशान पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty50) आज 1.10 अंक की वृद्धि के साथ 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 21,930.50 पर बंद हुआ।

Top Gainers

S&P BSE Sensex पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN), JSW Steel, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd), नेस्ले इंडिया, (Nestle India), एशियन पेंट्स, सन फार्मा (Sun Pharma), रिलायंस, टाइटन और मारुति इंडिया (Maruti India) आज चढ़कर बंद हुए।

SBI का स्टॉक आज 52 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंट्रा डे के दौरान 677.50 के लेवल पर पहुंच गया। साथ ही बैंक 6 लाख मार्केट कैप को पार करने वाला दूसरा PSU बन गया।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलिवर, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स, L&T, विप्रो, HDFC Bank, NTPC, TCS और इन्फोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

International Indices

एशियाई बाजारों में, सियोल और चीन का शंघाई हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और हांगकांग के शेयर निगेटिव रहे। यूरोपीय बाजार ज्यादातर निचले स्तर पर रहे। जबकि, मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

FIIs

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 79.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अन्य बाजारों का कैसा रहा हाल?

अन्य बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE MidCap index) ने 1.48 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की। जबकि, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स(BSE SmallCap index) 0.35 फीसदी बढ़ा।

सेक्टर वाइज कैसा रहा बाजार?

सेक्टर वाइज अगर बात की जाए तो, निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) को छोड़कर सभी में Nifty PSU Bank index में 3.49 फीसदी की बढ़त हुई। जिसके बाद Nifty Realty index (1.4 फीसदी) और Nifty Media index (1.37 फीसदी) का नंबर रहा।

क्या रही मार्केट में सुस्ती की वजह?

गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसके चलते भी आज निवेशक थोड़ा सतर्क रहे। माना जा रहा है कि बैठक के बाद बाजार में निवेशकों का रुझान देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, IT सेक्टर्स की दिग्गज कंपनियों के शेयर भी आज गिरावट के साथ बंद हुए, जिसका असर मार्केट पर देखने को मिला।

(With input from PTI)

First Published - February 7, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट