facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bathroom Accessories बनाने वाली कंपनी निवेशकों को देने जा रही है 1300% का डिविडेंड, जानें क्या है रिकार्ड डेट

बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Cera Sanitaryware ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹65 प्रति शेयर यानी 1300% डिविडेंड का ऐलान किया था। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

Last Updated- June 15, 2025 | 4:43 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नल और टाइल से लेकर शॉवर जैसे बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Cera Sanitaryware लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 1300 फीसदी का भारी-भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। यह कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने प्रत्येक 5 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा थी। यह घोषणा BSE पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर की गई है और इसे कंपनी की वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार है।

Cera Sanitaryware ने हाल ही में एक शेयर बायबैक प्रोग्राम पूरा किया था, और यह उसके बाद कंपनी का पहला डिविडेंड है। इस खबर ने निवेशकों में उत्साह पैदा किया है, क्योंकि इतना बड़ा डिविडेंड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड तारीख 1 जुलाई 2025 तय की गई है। इस दिन तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

Also Read: तंबाकु बनाने वाली इस लिस्टेड कंपनी ने किया 10:1 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, शेयर होल्डर्स के लिए बड़ा मौका; जानें रिकॉर्ड डेट

रिकॉर्ड तारीख और भुगतान की प्रक्रिया

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिविडेंड के लिए रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक 2 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025 तक बंद रहेगी। इसका मतलब है कि इस दौरान कोई शेयर ट्रांसफर दर्ज नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि अगर डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलती है, तो इसे मंजूरी की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा। यह भुगतान डायरेक्ट ट्रांसफर या अन्य निर्धारित तरीकों से किया जाएगा।

Cera Sanitaryware के शेयर की कीमत की बात करें तो BSE पर पिछले कारोबारी सत्र में यह 6976.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जो पिछले बंद भाव 7005.55 रुपये से 0.42 फीसदी कम है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 220.01 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

First Published - June 15, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट