facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Bathroom Accessories बनाने वाली कंपनी निवेशकों को देने जा रही है 1300% का डिविडेंड, जानें क्या है रिकार्ड डेट

बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Cera Sanitaryware ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹65 प्रति शेयर यानी 1300% डिविडेंड का ऐलान किया था। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।

Last Updated- June 15, 2025 | 4:43 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नल और टाइल से लेकर शॉवर जैसे बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Cera Sanitaryware लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 1300 फीसदी का भारी-भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। यह कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने प्रत्येक 5 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा थी। यह घोषणा BSE पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर की गई है और इसे कंपनी की वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार है।

Cera Sanitaryware ने हाल ही में एक शेयर बायबैक प्रोग्राम पूरा किया था, और यह उसके बाद कंपनी का पहला डिविडेंड है। इस खबर ने निवेशकों में उत्साह पैदा किया है, क्योंकि इतना बड़ा डिविडेंड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड तारीख 1 जुलाई 2025 तय की गई है। इस दिन तक जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

Also Read: तंबाकु बनाने वाली इस लिस्टेड कंपनी ने किया 10:1 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, शेयर होल्डर्स के लिए बड़ा मौका; जानें रिकॉर्ड डेट

रिकॉर्ड तारीख और भुगतान की प्रक्रिया

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिविडेंड के लिए रजिस्टर ऑफ मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक 2 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025 तक बंद रहेगी। इसका मतलब है कि इस दौरान कोई शेयर ट्रांसफर दर्ज नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि अगर डिविडेंड को AGM में मंजूरी मिलती है, तो इसे मंजूरी की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा। यह भुगतान डायरेक्ट ट्रांसफर या अन्य निर्धारित तरीकों से किया जाएगा।

Cera Sanitaryware के शेयर की कीमत की बात करें तो BSE पर पिछले कारोबारी सत्र में यह 6976.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जो पिछले बंद भाव 7005.55 रुपये से 0.42 फीसदी कम है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 220.01 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

First Published - June 15, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट