facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

तंबाकू बनाने वाली इस लिस्टेड कंपनी ने किया 10:1 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, शेयर होल्डर्स के लिए बड़ा मौका; जानें रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 13 जून 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसके बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को हरी झंडी दे दी है।

Last Updated- June 21, 2025 | 5:41 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Elitecon International Stock Split: तंबाकू और उससे जुड़े उत्पाद बनाने की मशहूर छोटी पूंजी वाली कंपनी एलिटकॉन इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। BSE पर लिस्टेड इस कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) का ऐलान किया है। 8,358 करोड़ रुपये की बाजार पूंजी वाली इस कंपनी के लिए यह पहला स्टॉक स्प्लिट है, जिसके तहत शेयरों का अनुपात और रिकॉर्ड तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। इस कदम से कंपनी अपने शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते कुल 24 कंपनियां ₹0.30 से लेकर ₹210 तक बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

10:1 अनुपात में बंटेंगे शेयर

कंपनी ने 13 जून 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसके बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को हरी झंडी दे दी है। इसका अर्थ है कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर अब 1 रुपये अंकित मूल्य के 10 नए शेयरों में परिवर्तित हो जाएगा। इस कॉरपोरेट एक्शन में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए कंपनी ने 25 जून 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड तारीख घोषित की है। फाइलिंग में यह भी उल्लेख किया गया कि यह निर्णय 2 जून 2025 को आयोजित असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की सहमति के बाद लिया गया है।

गौरतलब है कि स्टॉक स्प्लिट का मुख्य लक्ष्य शेयरों की कीमत को कम करना है, ताकि छोटे व्यापारी और सामान्य निवेशक आसानी से इन्हें खरीद सकें। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद शेयरों की बाजार कीमत भी विभाजन के अनुपात के अनुसार समायोजित हो जाएगी। शुक्रवार, 13 जून 2025 को एलिटकॉन इंटरनेशनल के शेयर NSE पर 522.90 रुपये पर बंद हुए, जिसमें मामूली गिरावट देखी गई। इस घोषणा से बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों की उत्सुकता बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - June 14, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट