facebookmetapixel
मिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तार

BJP का लोकसभा चुनाव के बजाय बजट पर ज्यादा ध्यान, एनालिस्ट ने कहा- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव संभव

जेफरीज में इ​​क्विटी रणनीति के वै​श्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि मोदी के नेतृत्व वाला NDA रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने के लक्ष्य से बहुत दूर नहीं है।

Last Updated- March 18, 2024 | 9:47 PM IST
Markets pricing NDA win in LS polls; eyeing budget proposals now: Analysts BJP का चुनाव के बजाय बजट पर ज्यादा ध्यान, एनालिस्ट ने कहा- लोकसभा चुनाव पूरा होने तक शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव संभव
ILLUSTRATION: AJAY MOHANTY

बाजार में आगामी आम चुनावों में नरेंद्र मोदी नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के जीतने की संभावनाओं का असर पहले ही दिख चुका है और विश्लेषकों का मानना है कि चुनावों तक बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव नतीजों से ज्यादा बाजार की नजर इस बार वित्त वर्ष 2025 के बजट प्रस्तावों पर है जिनको इस साल जून-जुलाई में नई सरकार पेश कर सकती है।

जेफरीज में इ​​क्विटी रणनीति के वै​श्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने का लक्ष्य से बहुत दूर नहीं है। वुड ने कहा है, ‘यह मान लेना चाहिए कि नरेंद्र मोदी का लक्ष्य अपनी पार्टी भाजपा के लिए ज्यादा संख्या में सीटें हासिल करना होगा। ऐसा चुनावी परिणाम आना अब ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं लग रहा है। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है, 1947 में भारत में आजादी के बाद से ही राजनीतिक दबदबा रखने वाली इस पार्टी को ​अ​स्तित्व के संकट का सामना करना पड़ रहा है।’

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को घोषणा की कि 18वीं लोक सभा के लिए मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और 1 जून तक सात चरणों में पूरा किया जाएगा। मतों की गणना 4 जून होनी है।

कोटक सिक्योरिटीज में शोध के कार्यकारी उपाध्यक्ष (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप) श्रीकांत एस चौहान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बाजार एनडीए की जीत मानकर चल रहा है। यही वजह है कि बाजार विश्लेषकों की दिलचस्पी कम महंगे शेयरों और थीम-केंद्रित कंपनियों में खरीद की है। इसके अलावा निवेशक पूरे बजट का परिणाम के भी इच्छुक हैं और यह भी कि जून में अमेरिकी फेड दर कटौती करेगा या नहीं।’

उतार-चढ़ाव भरा दौर

भले ही आगामी लोक सभा चुनावों में एनडीए की जीत का असर बाजार में दिख चुका है, लेकिन एचएसबीसी के विश्लेषकों का मानना है कि बाजार चुनाव परिणाम आने तक अ​स्थिर बने रहेगा। उनका मानना है कि बाजार मूल्यांकन उभरते बाजारों के मुकाबले महंगा है लेकिन अभी भी, खासकर लार्जकैप क्षेत्र में अवसर बने हुए हैं।

बजट से उम्मीद

आस्क हेज सॉल्युशंस के मुख्य कार्या​धिकारी वैभव सांघवी के अनुसार जून-जुलाई में आगामी बजट में ध्यान देने के लिहाज से मुख्य क्षेत्र कराधान हो सकता है। उनका कहना है कि सरकार संतुलित वृद्धि को ध्यान में रखकर संपूर्ण इ​क्विटी एवं डेट सेगमेंट के पूंजीगत लाभ ढांचे में बदलाव कर सकती है।

विश्लेषकों का मानना है कि सरकार द्वारा पहले निर्धारित सुधार एजेंडे की निरंतरता और बुनियादी ढांचे एवं पूंजीगत वस्तु क्षेत्रों को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। इन क्षेत्रों में न केवल सड़क बुनियादी ढांचे या निर्माण कंपनियां शामिल हैं बल्कि रेलवे, रक्षा और बंदरगाह भी शामिल हैं जो निवेशकों के लिए उभरते निवेश विकल्प हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के चौहान का कहना है, ‘सरकार पूंजीगत खर्च के लिए प्रतिबद्ध है और अगर निजी कंपनियां निवेश शुरू करती हैं तो इस क्षेत्र की रेटिंग में सुधार की संभावना है।’

नोमुरा में भारत के लिए इ​क्विटी रिसर्च के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक सायन मुखर्जी का भी मानना है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अगर लोक सभा चुनाव के बाद सत्ता में फिर से आती है तो वह बड़े सुधारात्मक कदम उठा सकती है।

First Published - March 18, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट