facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

बायोकॉन का ₹4,500 करोड़ का QIP लॉन्च, NSE साइप्रस एक्सचेंज से जुड़ा, IFC का बड़ा निवेश

बायोफार्मास्युटिकल फर्म 13.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, मौजूदा इक्विटी आधार का 11.6 फीसदी है। क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 323.2 रुपये तय किया गया है।

Last Updated- June 16, 2025 | 10:46 PM IST
Biocon

बायोकॉन ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) शुरू किया है। बायोफार्मास्युटिकल फर्म 13.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, मौजूदा इक्विटी आधार का 11.6 फीसदी है। क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 323.2 रुपये तय किया गया है। बायोकॉन के शेयर 357.3 रुपये पर बंद हुए, जिससे फर्म का बाजार मूल्यांकन 42,900 करोड़ रुपये हो गया। शेयर जारी करने की कीमत गुरुवार को तय की जाएगी जबकि नए शेयरों में ट्रेडिंग मंगलवार से शुरू होगी।

एनएसई इंटरनैशनल एक्सचेंज का साइप्रस एक्सचेंज संग करार

गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई इंटरनैशनल एक्सचेंज ने साइप्रस स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार को साइप्रस के लीमासोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप दिया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक दौरे के समय हुआ जिसमें साइप्रस के राष्ट्रपति भी शामिल हुए। यह एमओयू एनएसई और साइप्रस एक्सचेंज के बीच सहयोग के लिए हुआ है।

आईआईएफएल ने पूर्व डिप्टी गवर्नर को बनाया स्वतंत्र निदेशक

आईआईएफएल फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। आरबीआई में कानूनगो ने 4 दशक तक विभिन्न जगहों में अपनी सेवाएं दी है।

मोतीलाल ओसवाल ऑल्टरनेट्स में आईएफसी करेगा निवेश

विश्व बैंक समूह के सदस्य इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन ने मोतीलाल ओसवाल ऑल्टरनेट्स इंडिया के बिजनेस एक्सीलेंस फंड वीजी में 6 करोड़ डॉलर के निवेश के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत 6 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश भी हो सकता है।

First Published - June 16, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट