facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

बाजार में गिरावट के बीच इन 2 स्टॉक्स पर लगाए दांव, ब्रोकरेज की सलाह; खरीदें, मिल सकता है 30% तक का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मजबूत मार्जिन और बेहतर आउटलुक के दम पर दो शेयरों अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और सारेगामा (Saregama) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- December 17, 2024 | 2:45 PM IST
Northern Arc Capital Stock

Stocks to buy: शेयर बाजार में मंगलवार (17 दिसंबर) को भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 1000 से ज्यादा अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में भी 250 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बाजार में इस उतार-चढ़ाव के सिलसिले के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मजबूत मार्जिन और बेहतर आउटलुक के दम पर दो शेयरों अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और सारेगामा (Saregama) को खरीदने की सलाह दी है।

Ashok Leyland: टारगेट प्राइस 268| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) पर लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 268 रुपये दिया है। यह स्टॉक पिछले एक साल में 32% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है जबकि पिछले एक महीने में 6.09% चढ़ा। वहीं, मंगलवार (17 दिसंबर) को अशोक लीलैंड का शेयर 231.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक करीब 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, अशोक लीलैंड ने कच्चे माल का भाव बढ़ने के कारण जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी के बस सेगमेंट में अच्छे ऑर्डर इनफ्लो में वृद्धि देखी जा रही है। हम सस्टेनेबल दोहरे अंक वाले EBITDA मार्जिन और इसकी प्रोफोइट फोकस वॉल्यूम वृद्धि स्ट्रेटिजी को देखते हुए टारगेट प्राइस को 268 रुपये परसंशोधित करने के साथ BUY की रेटिंग बरकरार रख रहे है।

Saregama: टारगेट प्राइस 640| वर्तमान प्राइस 501| रेटिंग BUY

शेयरखान ने मीडिया और एंटर्टेनमैंट कंपनी सारेगामा पर भी लॉन्ग टर्म के लिहाज से BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि म्यूजिक कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में 30% राजस्व वृद्धि हासिल करने की राह पर है। इसमें H1FY25 का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप है। साथ ही दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर 2024 के चलते Q3 के नतीजे मजबूत रहने की संभावना है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि कारोबार को भविष्य में बेहतर बनाने के लिए नए म्यूजिक कंटेंट में किए गए निवेश से प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित होगी। हालांकि, कंपनी को यह भी उम्मीद है कि यह सामान्य हो जाएगा और Q2FY26 के बाद महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिलेगी। शेयरखान ने इन सब पहलुओं को देखते हुए स्टॉक्स पर पॉजिटिव नजरिया जताया है और टारगेट प्राइस को 640 पर बरकरार रखा है।

 

First Published - December 17, 2024 | 2:36 PM IST

संबंधित पोस्ट