facebookmetapixel
सेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरीफेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-चीन वार्ता से शेयर बाजार में जोशनए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ाचुनौतियों के बावजूद मजबूत वृद्धि की उम्मीद: वित्त मंत्रालयवोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंत

सिर्फ 5 साल में 3764% रिटर्न देने वाली कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर, इस दिन हो सकता है फैसला

Bemco Hydraulics आने वाले दिनों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को लेकर फैसला लेगी, जिससे शेयर सस्ते होंगे और निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- June 23, 2025 | 7:42 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

इंडस्ट्री प्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Bemco Hydraulics ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने न सिर्फ अपने शेयरों को सस्ता करने का फैसला किया है, बल्कि निवेशकों को मुफ्त शेयर भी देने की घोषणा की है। 515 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों ने 3764 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

सोमवार, 23 जून 2025 को कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड 30 जून 2025 को बैठक करेगा, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “30 जून 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।” यह खबर आने के बाद निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है।

Also Read: IT stocks: IT सेक्टर में नई डील्स की होड़! ब्रोकरेज ने बताई 5 दमदार कंपनियां जो करा सकती हैं तगड़ा मुनाफा

शेयर की कीमत और कंपनी का प्रदर्शन

सोमवार को Bemco Hydraulics के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। BSE पर शेयर 31.60 रुपये यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 2355.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में शेयर ने 2370 रुपये का ऊपरी बैंड छुआ, जबकि निचला स्तर 2355 रुपये रहा। पिछले तीन महीनों में इस शेयर ने 60.61 फीसदी का उछाल मारा है। इस साल अब तक यानी YTD आधार पर शेयर ने 73.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर पिछले दो साल की बात करें तो शेयर ने 316.03 फीसदी और तीन साल में 723.34 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

पिछले साल 2024 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा से कंपनी निवेशकों को और ज्यादा फायदा पहुंचाने की तैयारी में है। यह कदम छोटे निवेशकों के लिए शेयर को और सस्ता और आकर्षक बना सकता है। Bemco Hydraulics के इस फैसले पर बाजार की नजरें टिकी हैं, और 30 जून की बोर्ड मीटिंग के नतीजों का इंतजार है।

First Published - June 23, 2025 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट