Stock to buy: जनवरी-मार्च तिमाही 2025 नतीजे मजबूत के बाद रहने के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत आय वृद्धि, स्वस्थ मार्जिन और एसेट क्वालिटी में सुधार जैसी वजहों का हवाला देते हुए शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 18% बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही, बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।
मोतीलाल ओसवाल, नोमुरा, नुवामा और फिलिप कैपिटल जैसी ब्रोकरेज कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक पर क्वाटर्ली अपडेट जारी किया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1650 रुपये कर दिया है। इस तरह शेयर आगे चलकर 17% का अपसाइड दिखा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गुरुवार को बीएसई 1,407 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने एक बार फिर मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया है। इसमें मजबूत नेट इंटेरेट मार्जिन, स्वस्थ अन्य इनकम, नियंत्रित ऑपरेशनल खर्च और नियंत्रित प्रावधानों का प्रमुख योगदान है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक को ‘BUY’ रेटिंग के साथ टॉप पिक बनाए रखा है। साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 1,470 रुपये से बढ़ाकर 1,630 रुपये कर दिया है। इस तरह शेयर निवेशकों को 16% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
एक और ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने आईसीआईसीआई बैंक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने आईसीआईसीआई बैंक स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1575 रुपये से बढाकर 1690 रुपये कर दिया है। ऐसे में शेयर निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 20% अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ALSO READ | Q4 Results Today: टाटा इन्वेस्ट, आलोक इंडस्ट्रीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स समेत 16 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
फिलिप कैपिटल ने भी आईसीआईसीआई बैंक पर पॉजिटिव ऑउटलुक अपनाने हुए ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया है। पहले यह 1520 रुपये था। ऐसे में स्टॉक भविष्य में 10% का अपसाइड दिखा सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सोमवार 17 अप्रैल को इंट्रा डे ट्रेड में बीएसई पर 1,437 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले दो हफ्ते में बैंक के शेयरों में 10% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर 18.40% चढ़े हैं। एक साल में स्टॉक ने 32.80% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट 10,09,036 करोड़ रुपये है।
ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 11% बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये रही। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) चौथी तिमाही में 4.41% रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में 4.40% और तीसरी तिमाही में 4.25% था।
बैंक की कुल जमा राशि 31 मार्च, 2025 तक 14% बढ़कर 16.10 लाख करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान औसत जमा राशि 11.4% बढ़कर 14.86 लाख करोड़ रुपये रही। बैंक का औसत CASA अनुपात (चालू और बचत खाता) 38.4% रहा, जो ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।
कर्ज के मोर्चे पर भी ICICI Bank ने अच्छा प्रदर्शन किया। घरेलू कर्ज पोर्टफोलियो 13.9% बढ़कर 13.11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रिटेल कर्ज में 8.9% की सालाना और 2% की तिमाही बढ़ोतरी हुई, जो कुल कर्ज का 52.4% हिस्सा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।