Q4 results today, 17 April: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और आदित्य बिड़ला मनी समेत 16 कंपनियां आज यानी सोमवार (21 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी करेंगी। ये कंपनियां 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए पूरे वित्त वर्ष के नतीजे भी जारी करेंगी। इसके अलावा हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, अनंत राज, शेखावाटी पॉली-यार्न और सिएल फाइनेंशियल सर्विसेज आदि भी आज अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का एलान करेंगी।
1. आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड
2. अनंत राज लिमिटेड
3. आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड
4. जीएनए एक्सल्स लिमिटेड
5. हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल लिमिटेड
6. इंस्पायर फिल्म्स लिमिटेड
7. इंडैग रबर लिमिटेड
8. लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड
9. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
10. पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड
11. पर्पल फाइनेंस लिमिटेड
12. राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड
13. शेखावाटी पॉली-यार्न लिमिटेड
14. शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
15. सिल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
16. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6.7% बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हो गया। मजबूत शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और कम प्रावधानों के चलते बैंक का प्रॉफिट बढ़ा है। मामूली ऋण वृद्धि के बावजूद एनआईआई सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 32,065.8 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय 12,003 करोड़ रुपये रही। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ। ग्रॉस एनपीए घटकर 1.33 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.43 प्रतिशत रह गया।
वहीं, भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI Bank ने मार्च तिमाही में 18% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,630 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही, बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।
ICICI Bank की शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी इस तिमाही में 11% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,193 करोड़ रुपये रही। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) चौथी तिमाही में 4.41% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4.40% और तीसरी तिमाही में 4.25% था। पूरे साल के लिए NIM 4.32% रहा।