facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Bakra Eid 2024 holiday : क्या ईद उल अजहा के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार? या BSE, NSE पर जारी रहेगी ट्रेडिंग

Bse Calendar Holidays 2024 के मुताबिक, MCX में कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीपिएंट (EGR) मॉर्निंग सेशन में बंद रहेंगे जबकि इवनिंग सेशन में ओपन रहेंगे।

Last Updated- June 17, 2024 | 8:31 AM IST
Market is not worried about Maharashtra results, keeping an eye on policy announcements and global events बाजार को महाराष्ट्र के नतीजों की चिंता नहीं, नीतिगत घोषणाओं और वैश्विक घटनाओं पर टिकी नजर

Eid ul-adha 2024 share market: शेयर बाजार में शनिवार, रविवार होने के नाते दो दिनों की छुट्टी रही। आज यानी 17 जून को देशभर में ईद उल अजहा (Eid al-Adha) यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर शेयर बाजार में सोमवार को भी छुट्टी रहेगी। बीएसई कैलेंडर (BSE Calender holidays 2024) के मुताबिक, साल भर की कारोबारी छुट्टियों में बकरीद के भी दिन छुट्टी का प्रावधान है।

Bse calendar holidays 2024 के मुताबिक, आज मार्केट के सभी सेगमेंट जैसे इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट (SLB Segment) और करेंसी मार्केट यानी Currency Derivatives Segments पूरी तरह से बंद रहेंगे। कैलेंडर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीपिएंट (EGR) पहले सेशन में बंद रहेंगे जबकि दूसरे सेशन में ओपन रहेंगे। बता दें कि कमोडिटी मार्केट और EGR के लिए पहला सेशन (मार्निंग सेशन) 9:00 AM-5:00 PM तक होता है, वहीं दूसरा सेशन (इवनिंग सेशन) 5:00 PM-11:30/11:55 PM तक होता है।

बकरीद के अलावा और कब बंद रहेंगे शेयर बाजार

कैलेंडर के मुताबिक, अगली कारोबारी छुट्टी ठीक एक महीने बाद यानी 17 जुलाई 2024 को है। उस दिन स्टॉक मार्केट में मुहर्रम की छुट्टी है। साल 2024 के बाकी बचे दिनों में और जितने दिन शेयर मार्केट क्लोज रहने वाले हैं, वे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर( महात्मा गांधी जयंती), 1 नवंबर (दिवाली). 15 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन हैं। इनके अलावा, सिर्फ शनिवार और रविवार की आधिकारिक छुट्टियां ही शेयर बाजार में रहेंगी। बाकी बचे दिन निवेशक ट्रेड कर सकेंगे।

क्या बैंकों में भी रहेगी बकरीद के दिन छुट्टी? अपनी-अपनी ब्रांचों के हिसाब से जानिये पूरी डिटेल्स 

पिछले कारोबारी दिन कैसा रहा शेयर मार्केट

अभी तक के हिसाब से अंतिम कारोबारी दिन यानी 14 जून 2024 को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई और बाजार हरे निशान में हुआ था। बाजार चढ़ने की मुख्य वजहों में से एक वजह यह भी रही थी कि निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि नई सरकार की तरफ पूंजीगत खर्च (Capital expenditure) जारी रखा जाएगा।

निर्यात के आंकड़े भी शानदार रहे, जिसके बीच हैवी वेटेज वाली कंपनियां HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।

First Published - June 17, 2024 | 7:02 AM IST

संबंधित पोस्ट