facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

सेंसेक्स लगातार 11वें दिन चढ़ा, 67,839 के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ

घरेलू निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी

Last Updated- September 15, 2023 | 10:49 PM IST
share market

बेंचमार्क सेंसेक्स में आज लगातार 11वें दिन तेजी दर्ज की गई। 2007 के बाद पहली बार सेंसेक्स में लगातार इतने दिनों तक तेजी देखी गई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 67,839 के सर्वोच्च शिखर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 जुलाई को सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी भी कारोबार के दौरान 20,222 अंक को छूने के बाद 20,192 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार तीसरी हफ्ते लाभ में बंद हुआ है।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली, कंपनियों की आय वृद्धि और वृहद आर्थिक परिदृश्य को लेकर आशावादी रुख से इस महीने शेयर बाजार तेजी के रथ पर सवार दिखा है। इससे पहले सेंसेक्स में केवल तीन बार ही लगातार 11 या इससे अधिक दिन तेजी देखी गई थी।

2007 में जब बाजार तेजी के दौर में था तक सेंसेक्स 11 कारोबारी सत्र में 15 फीसदी तक उछल गया था। हालांकि इस बार सूचकांक में तेजी की रफ्तार थोड़ी धीमी है और बीते 11 सत्रों में यह 0.86 फीसदी ही बढ़ा है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की करीब 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली के बावजूद इस महीने हर कारोबारी सत्र में बाजार थोड़ा बढ़ा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से विदेशी बिकवाली की भरपाई हो रही है। सितंबर में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,292 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की है।

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़े और कंपनियों की कमाई के आंकड़े अच्छे रहने की उम्मीद से निवेशकों का हौसला बुलंद है। मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, ‘देश में खाद्य मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि भी मजबूत है और सेवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई है।’

मुखर्जी ने कहा, ‘पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं और दूसरी तिमाही भी बेहतर रहने की उम्मीद है। वैश्विक आर्थिक नरमी के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था के संकेतक मजबूत दिख रहे हैं। घरेलू निवेशक भी खूब दांव लगा रहे हैं। कुछ मौकों पर मुनाफावसूली को छोड़ दें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी देसी बाजार को लेकर सकारात्मक बना हुआ है।’

मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 2025 तक कंपनियों को से 16 से 18 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद से निवेशकों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आगे बाजार में तेजी वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक स्थिरता तथा कंपनियों के आय अनुमान के मुताबिक बढ़ने पर निर्भर करेगा। अच्छी बात है कि बाजार सर्वकालिक उच्च स्तर पर है लेकिन मूल्यांकन उतना नहीं बढ़ा है।’

इसके साथ ही चीन में उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़े और विकसित देशों में उधारी दर में नरमी की उम्मीद से वैश्विक संकेतकों में भी सुधार हो रहा है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने बीते गुरुवार को लगातार 10वीं बार दरों में इजाफा किया था। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा चक्र में दरें उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘देसी बाजार मजबूत बना हुआ है और वैश्विक बाजारों में भी तेजी दिख रही है।’

First Published - September 15, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट