facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

जेफरीज की ‘BUY’ रेटिंग से GROWW का शेयर 12 फीसदी चढ़ा, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

जेफरीज ने 180 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया है, जिससे इसमें मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी की तेजी का संकेत मिलता है

Last Updated- December 19, 2025 | 9:37 PM IST
Grow
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो पर ‘खरीदें’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके बाद शुक्रवार को ग्रो की कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ गया। रेटिंग में कंपनी की तेज वृद्धि और मजबूत कमाई की संभावना का जिक्र किया गया है। कंपनी का शेयर 17 रुपये या 11.8 प्रतिशत बढ़कर 161 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म का मूल्यांकन अब 99,426 करोड़ रुपये हो गया है। जेफरीज ने 180 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया है, जिससे इसमें मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी की तेजी का संकेत मिलता है। ग्रो का शेयर पहले ही अपने आईपीओ भाव से 61 फीसदी ऊपर चल रहा है।

जेफरीज को उम्मीद है कि ग्रो की प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2028 के बीच 35 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगी। इसके तीन मुख्य कारण हैं- कोर ब्रोकिंग बिजनेस में लगातार वृद्धि, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे नए राजस्व स्रोत में तेज बढ़ोतरी तथा वित्त वर्ष 2026 के स्तर से मार्जिन में लगभग 700 आधार अंक की तेजी।

First Published - December 19, 2025 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट