ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो पर ‘खरीदें’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके बाद शुक्रवार को ग्रो की कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ गया। रेटिंग में कंपनी की तेज वृद्धि और मजबूत कमाई की संभावना का जिक्र किया गया है। कंपनी का शेयर 17 रुपये या 11.8 प्रतिशत बढ़कर 161 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म का मूल्यांकन अब 99,426 करोड़ रुपये हो गया है। जेफरीज ने 180 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया है, जिससे इसमें मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी की तेजी का संकेत मिलता है। ग्रो का शेयर पहले ही अपने आईपीओ भाव से 61 फीसदी ऊपर चल रहा है।
जेफरीज को उम्मीद है कि ग्रो की प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2028 के बीच 35 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगी। इसके तीन मुख्य कारण हैं- कोर ब्रोकिंग बिजनेस में लगातार वृद्धि, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे नए राजस्व स्रोत में तेज बढ़ोतरी तथा वित्त वर्ष 2026 के स्तर से मार्जिन में लगभग 700 आधार अंक की तेजी।