facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

SEBI के नए कदम, डेरिवेटिव बाजार में जोखिम प्रबंधन के लिए फ्यूचर इक्विवेलेंट मानक पर विचार

नए कदमों से सुनि​श्चित होगा कि नकदी बाजार और डेरिवेटिव में जोखिम बराबर हैं

Last Updated- January 12, 2025 | 10:30 PM IST
SEBI

डेरिवेटिव सेगमेंट में सुरक्षा उपायों के तहत उठाए जाने वाले कदमों की नई श्रृंखला में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) जोखिम प्रबंधन उपायों पर विचार कर रहा है। इसके मानकों के लिए ओपन इंटरेस्ट के बजाय फ्यूचर्स इ​क्विवेलेंट पर विचार किया जा रहा है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने शनिवार को कहा कि नियामक फ्यूचर इ​क्विलेंट मानकों पर अमल की संभावना तलाश रहा है जिससे 20 फीसदी की मौजूदा मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट की समीक्षा भी हो सकती है।

हालांकि, अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये उपाय कारोबार को आसान बनाने के लिए हैं और इनसे वायदा और विकल्प (एफऐंडओ) बाजार की गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें कोई जल्दी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सेबी उचित परामर्श के बाद ही आगे बढ़ेगा। यह चर्चा एकल शेयरों के एफ ऐंड ओ जोखिम को कम करने के इर्द-गिर्द होगी।

उनकी यह टिप्पणी बाजार नियामक के हाल में उठाए गए कदमों के बाद आई है, जिनके कारण इनके लागू होने के शुरुआती चरण में ही एफऐंडओ सेगमेंट में कारोबार में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

अधिकारी ने कहा कि सेबी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व कार्यकारी निदेशक जी पद्मनाभन की अध्यक्षता में गठित डेरिवेटिव बाजारों पर विशेषज्ञ समिति के सुझावों पर विचार करेगा।

जोखिम प्रबंधन के लिए फ्यूचर इ​क्विवेलेंट मानक नए उपायों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नकदी और डेरिवेटिव बाजारों के बीच सहसंबंध बना रहे। कोई एकतरफा बाजार ऐसी स्थितियां पैदा कर सकता है जिनसे हेरफेर या अनावश्यक अस्थिरता पैदा हो सकती है।

इस समय आउट-ऑफ-द-मनी स्ट्राइक ऑप्शन की ज्यादा ट्रेडिंग से ऑप्शन में बड़ा ओपन इंटरेस्ट पैदा हो सकता है जिससे मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट प्रभावित हो सकती है और शेयर में प्रतिबंध की अवधि लागू हो जाती है। सेबी अधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थितियों से फर्जी प्रतिबंध अवधि पैदा हो सकती है, जहां संबं​धित जोखिम बहुत बड़ा नहीं होता और फिर भी शेयर पर एक अवधि के लिए को प्रतिबंध लग जाता है।

सेबी इसकी भी समीक्षा कर सकता है कि म्युचुअल फंडों में डेरिवेटिव के निवेश को किस प्रकार मापा जाता है। पूर्णकालिक सदस्य ने स्पष्ट किया कि नियामक इस बात पर कोई बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहा है कि डेरिवेटिव बाजार में कौन कारोबार कर सकता है।

First Published - January 12, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट