भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दाखिल दस्तावेजों के मसौदे को लौटा दिया है। इन कंपनियों में खुदरा क्षेत्र की विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) , शिक्षा क्षेत्र केंद्रित एनबीएफसी अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) और निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) शामिल हैं। नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू वेंचर्स (BMW Ventures) का पेशकश दस्तावेज भी लौटा दिया गया। कंपनी के आईपीओ के कागजात सेबी को एक जुलाई को मिले थे। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने इन चार कंपनियों के पेशकश दस्तावेज को 24 जुलाई, 2024 तक सेबी आईसीडीआर विनियमन, 2018 के नियम 7(1) (ए) का अनुपालन न करने के लिए वापस किया है।
Also read: Ola Electric IPO: इस हफ्ते खुलने वाला है 6146 करोड़ रुपये का IPO, जानें 10 जरूरी बातें
सेबी आईसीडीआर विनियमन के नियम 7(1) (ए) के अनुसार, आईपीओ लाने वाली कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने ऐसे शेयर बाजारों पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी लेने के लिए एक या अधिक शेयर बाजारों में आवेदन किया है और उनमें से एक को नामित शेयर बाजार के रूप में चुना है। विशाल मेगा मार्ट ने 12 जुलाई को बाजार नियामक के पास अपने मसौदा पत्र जमा करने के लिए गोपनीय फाइलिंग का रास्ता अपनाया था।