facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Jane Street पर बैन लगते ही Nuvama, Angel One और BSE के शेयर धड़ाम

सेबी की कार्रवाई के बाद Nuvama, Angel One और BSE जैसे शेयरों में आई तेज गिरावट, Jane Street पर ₹4,844 करोड़ के मार्केट मैनिपुलेशन का आरोप

Last Updated- July 04, 2025 | 2:39 PM IST
Tobacco Stocks

भारतीय बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को अमेरिकी क्वांट ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर कड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार में बड़े पैमाने पर मैनिपुलेशन करते हुए अवैध मुनाफा कमाया। सेबी ने Jane Street को घरेलू बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग से रोक दिया है और कंपनी को ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई सरकार को लौटाने का आदेश दिया है। सेबी की रिपोर्ट में कहा गया कि Jane Street ने ऑप्शंस सेगमेंट में बड़े स्तर पर आक्रामक पोजीशन बनाई और फिर स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर कीमतों को प्रभावित किया।

Jane Street के कारण कैसे हिली भारतीय मार्केट

सेबी की जांच में सामने आया है कि Jane Street ने बैंक निफ्टी के 12 बड़े शेयरों और उनके फ्यूचर्स में अचानक भारी खरीदारी की। इस “बर्स्ट ऑफ बाइंग” से उन शेयरों की कीमतों में तेजी आई, जिससे बाजार में भ्रम की स्थिति बनी और रिटेल निवेशकों का झुकाव इन स्टॉक्स की तरफ बढ़ा। इसी का फायदा उठाकर Jane Street ने ऑप्शंस में मुनाफे वाले सौदे किए। जांच के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच ₹44,358 करोड़ ऑप्शंस से कमाए, जबकि अन्य सेगमेंट्स में कुछ नुकसान भी हुआ। कुल मिलाकर कंपनी ने इस पूरे दौर में ₹36,671 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया।

Jane Street की साझेदार Nuvama Wealth को सबसे बड़ा नुकसान

Jane Street की इस कार्रवाई का सीधा असर उसकी भारतीय साझेदार कंपनी Nuvama Wealth Management पर पड़ा। शुक्रवार को इसके शेयरों में 6.7% तक की भारी गिरावट आई, जो इस साल 5 मई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। यह गिरावट मार्केट में सीधे तौर पर Jane Street के साथ इसके कनेक्शन से जुड़ी मानी जा रही है।

ALSO READ | इस ट्रेडिंग फर्म ने भारत में कमाए अरबों… अब सेबी ने लगा दिया बैन, जानिए कौन है Jane Street

Angel One और BSE भी प्रभावित

Nuvama के साथ-साथ Angel One और BSE जैसे अन्य शेयर भी दबाव में आए। Angel One के शेयरों में 7.3% और BSE के शेयरों में 6.1% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा CDSL के शेयर भी करीब 2% टूटे। सुबह 10 बजे तक Nuvama के शेयर 4.7% और Angel One के शेयर 5.5% नीचे थे, जबकि BSE 3.9% की गिरावट पर कारोबार कर रहा था। इसके मुकाबले, बेंचमार्क इंडेक्स Nifty50 में सिर्फ 0.02% की मामूली गिरावट थी।

Angel One की F&O ट्रेडिंग में सुस्ती

Angel One के लिए यह समय मुश्किल भरा साबित हुआ है। कंपनी की फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ऑप्शन प्रीमियम बेस्ड टर्नओवर में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जून तिमाही (Q1 FY26) में यह टर्नओवर साल दर साल 17.8% घटकर ₹13,500 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹16,400 करोड़ था। हालांकि, सभी सेगमेंट मिलाकर कुल ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर में 40% की बढ़त देखने को मिली है, जो कि ₹1,048 करोड़ रहा। यह इस बात का संकेत है कि निवेशक अब केवल F&O पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि बाकी सेगमेंट्स में भी हेजिंग या ट्रेडिंग कर रहे हैं।

ग्राहक जोड़ने और ऑर्डर की संख्या में बड़ी गिरावट

Angel One को इस तिमाही में न सिर्फ ट्रेडिंग वॉल्यूम में, बल्कि ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया में भी झटका लगा है। कुल ऑर्डर की संख्या 25.8% घटकर 343.11 मिलियन रह गई, जबकि रोजाना के औसतन ऑर्डर 27% घटकर 5.62 मिलियन हुए। सबसे बड़ा झटका कंपनी को ग्राहक जोड़ने के मोर्चे पर लगा, जहां साल दर साल 40% की गिरावट आई और केवल 1.45 मिलियन नए ग्राहक जुड़े।

First Published - July 4, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट