facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गई

Pharma Stock ने किया 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

Sanofi India ने शेयरधारकों को दिया बड़ा तोहफा, 1170% का डिविडेंड घोषित

Last Updated- March 25, 2025 | 4:46 PM IST
Sanofi India turns ex-date for healthcare biz demerger; hits 5% upper limit Sanofi India Demerger: सेनोफी इंडिया ने हेल्थकेयर बिजनेस के डीमर्जर की तारीख बदली, शेयरों में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट

बड़ी फार्मा कंपनी Sanofi India ने अपने शेयरधारकों के लिए एक शानदार कैश रिवॉर्ड की घोषणा की है। कंपनी ने 27 फरवरी 2025 को अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ 1170% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित की थी।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

Sanofi India ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह डिविडेंड कंपनी के 69वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

Sanofi India ने 25 अप्रैल 2025 को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में 25 अप्रैल 2025 को मौजूद होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने 18 मार्च 2025 को एक और एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन निवेशकों को किया जाएगा, जिनका नाम 25 अप्रैल 2025 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होगा (“रिकॉर्ड डेट”)। साथ ही, उन लाभार्थी ओनर्स (Beneficial Owners) को भी भुगतान किया जाएगा, जिनका नाम 25 अप्रैल 2025 को बिजनेस ऑवर्स खत्म होने तक रिकॉर्ड में मौजूद होगा।

Sanofi India का डिविडेंड इतिहास

यह बीएसई 500 में लिस्टेड कंपनी अब तक 46 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। पिछले 12 महीनों में, कंपनी ने 167 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया है। 2024 में कंपनी ने मई में 117 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, जबकि 7 मार्च 2024 को 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था।

Sanofi India का शेयर प्रदर्शन

बीएसई पर 25 मार्च 2025 को Sanofi India का शेयर 3.71% की बढ़त के साथ 6,060 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 5% की तेजी दिखाई है, जबकि दो हफ्तों में यह करीब 8% चढ़ा है। हालांकि, इस साल अब तक (YTD) इसमें 0.57% की गिरावट दर्ज की गई है।

Sanofi India के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 7,593.60 रुपये और लो 4,145.90 रुपये रहा है। फिलहाल, कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 3.35% के आसपास है।

First Published - March 25, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट