facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Pharma Stock ने किया 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

Sanofi India ने शेयरधारकों को दिया बड़ा तोहफा, 1170% का डिविडेंड घोषित

Last Updated- March 25, 2025 | 4:46 PM IST
Sanofi India turns ex-date for healthcare biz demerger; hits 5% upper limit Sanofi India Demerger: सेनोफी इंडिया ने हेल्थकेयर बिजनेस के डीमर्जर की तारीख बदली, शेयरों में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट

बड़ी फार्मा कंपनी Sanofi India ने अपने शेयरधारकों के लिए एक शानदार कैश रिवॉर्ड की घोषणा की है। कंपनी ने 27 फरवरी 2025 को अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ 1170% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित की थी।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

Sanofi India ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह डिविडेंड कंपनी के 69वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

Sanofi India ने 25 अप्रैल 2025 को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में 25 अप्रैल 2025 को मौजूद होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने 18 मार्च 2025 को एक और एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन निवेशकों को किया जाएगा, जिनका नाम 25 अप्रैल 2025 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होगा (“रिकॉर्ड डेट”)। साथ ही, उन लाभार्थी ओनर्स (Beneficial Owners) को भी भुगतान किया जाएगा, जिनका नाम 25 अप्रैल 2025 को बिजनेस ऑवर्स खत्म होने तक रिकॉर्ड में मौजूद होगा।

Sanofi India का डिविडेंड इतिहास

यह बीएसई 500 में लिस्टेड कंपनी अब तक 46 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। पिछले 12 महीनों में, कंपनी ने 167 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया है। 2024 में कंपनी ने मई में 117 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, जबकि 7 मार्च 2024 को 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था।

Sanofi India का शेयर प्रदर्शन

बीएसई पर 25 मार्च 2025 को Sanofi India का शेयर 3.71% की बढ़त के साथ 6,060 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 5% की तेजी दिखाई है, जबकि दो हफ्तों में यह करीब 8% चढ़ा है। हालांकि, इस साल अब तक (YTD) इसमें 0.57% की गिरावट दर्ज की गई है।

Sanofi India के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 7,593.60 रुपये और लो 4,145.90 रुपये रहा है। फिलहाल, कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 3.35% के आसपास है।

First Published - March 25, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट