Sagility India IPO Listing today: बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है। सैगिलिटी इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह पब्लिक इश्यू 5 से 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आईपीओ आवंटन की तारीख 9 नवंबर थी। सैगिलिटी इंडिया आईपीओ लिस्टिंग की तारीख आज, 12 नवंबर, मंगलवार तय की गई है।
लिस्टिंग से पहले, सैगिलिटी इंडिया के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में स्थिर रुझान दिखा रहे हैं। Investorgain.com के मुताबिक, आज सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0.30 रुपये प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि सैगिलिटी इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग अपने इश्यू प्राइस पर ही ट्रेड कर रहे हैं।
ग्रे मार्केट के रुझान और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रह सकती है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर रह सकती है, जो इसके आईपीओ प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर के बराबर है।
हेल्थकेयर कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 70,21,99,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। चूंकि यह इश्यू OFS पर आधारित है, कंपनी को इस आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। IPO के माध्यम से जुटाई गई पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा कि इस इश्यू का उद्देश्य इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट करने के फायदे प्राप्त करना है।
Also read: Stocks to watch: आज फोकस में रहेंगे SBI, Britannia, Nykaa, Hindalco, ONGC, IRFC और LIC के शेयर
सैगिलिटी इंडिया एक हेल्थकेयर कंपनी है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर फोकस करती है। कंपनी स्वास्थ्य सेवाओं की लागत की फंडिंग और रिफाइनेंसिंग करती हैं। यह अस्पतालों, चिकित्सकों, डायग्नोस्टिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियों जैसे सेवा प्रदाताओं को भी सेवाएं प्रदान करती है।
वित्त वर्ष 2024 के दौरान सैगिलिटी इंडिया की ऑपरेशन से आय 12.7 प्रतिशत बढ़कर 4,753.56 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 4,218.41 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 50 प्रतिशत उछलकर 228.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 143.57 करोड़ रुपये था।