facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

अगस्त में रूसी तेल पर नहीं मिलेगी पहले जैसी बड़ी छूट, भारत को चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत

अगस्त में भारतीय रिफाइनरियों को रूसी कच्चे तेल पर कम छूट और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि शिपिंग लागत और अंतरराष्ट्रीय मांग में तेजी आ रही है।

Last Updated- June 23, 2025 | 4:59 PM IST
russia Crude oil
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय रिफाइनरियों को अगस्त में रूसी तेल के लिए ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय रिफाइनरियों को अगस्त में डिलीवर होने वाले रूसी तेल के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। यह स्ट्रेट भारत के लगभग 40 प्रतिशत कच्चे तेल और आधे से ज्यादा LNG आयात का प्रमुख मार्ग है।

ईरान द्वारा नाकाबंदी की धमकी ने शिपिंग लागत पर दबाव बढ़ाया है और मध्य पूर्व के तेल की वैश्विक आपूर्ति को सीमित किया है। इससे रिफाइनरियों को रूसी कच्चे तेल पर मिलने वाली छूट में कमी की आशंका है।

अगस्त के लिए बातचीत शुरू

एक सरकारी रिफाइनरी से जुड़े एक ट्रेडर ने बताया कि भारतीय रिफाइनरियों ने इस सप्ताह रूसी आपूर्तिकर्ताओं के साथ अगस्त में लोड होने वाले कच्चे तेल के लिए बातचीत शुरू की है। यह बातचीत आमतौर पर डिलीवरी से 45 दिन पहले होती है।

हालांकि, आयात की मात्रा स्थिर रह सकती है या कम हो सकती है, लेकिन तुर्की जैसे देशों की मांग बढ़ रही है। भारत के रूसी तेल का 70 प्रतिशत से ज्यादा मध्यम और खट्टा (सॉर) उराल्स ग्रेड है, जिसे तुर्की की रिफाइनरियां भी पसंद करती हैं, खासकर मध्य पूर्व की आपूर्ति में रुकावट के बीच।

Also Read: फारस की खाड़ी से आपूर्ति में व्यवधान का खतरा बढ़ा, भारत के पास कच्चे तेल की आपूर्ति पर्याप्त

छूट कम होने से बढ़ी शिपिंग लागत और मांग

दो रिफाइनरी ट्रेडर्स ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बढ़ती शिपिंग लागत और प्रतिस्पर्धा के कारण रूसी तेल पर छूट कई महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ सकती है। अभी भारत के हर दस बैरल आयातित तेल में से चार बैरल रूस से आते हैं।

एक सरकारी तेल कंपनी के सीनियर ट्रेडर ने कहा, “हमें रूसी तेल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि ग्रेड्स पर मिलने वाली छूट कम हो सकती है।”

रिफाइनिंग सूत्रों के अनुसार, छूट 20-40 सेंट प्रति बैरल तक कम हो सकती है और यह 2 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जा सकती है। तुलना के लिए, 2023 में छूट 10-15 डॉलर प्रति बैरल थी, जबकि इस साल की शुरुआत में 5-8 डॉलर प्रति बैरल थी।

उन्होंने कहा कि कम मार्जिन से भारतीय रिफाइनरियों के सकल रिफाइनिंग मार्जिन पर असर पड़ सकता है।

रिलायंस, सरकारी रिफाइनरियों पर छूट का दबाव

वर्तमान में, भारतीय सरकारी रिफाइनरियां रूसी कच्चे तेल पर यूरोपीय डेटेड ब्रेंट बेंचमार्क के मुकाबले 2.50 डॉलर प्रति बैरल की छूट हासिल करती हैं। देश की सबसे बड़ी रूसी तेल आयातक रिलायंस इंडस्ट्रीज को दिसंबर में रोसनेफ्ट के साथ 500,000 बैरल प्रति दिन के टर्म डील के तहत 3 डॉलर प्रति बैरल की अधिक छूट मिलती है।

हालांकि, भारत को मिलने वाला ज्यादातर रूसी तेल स्पॉट मार्केट से खरीदा जाता है।

चीन से ESPO की मांग बढ़ सकती है

एक भारतीय रिफाइनिंग कार्यकारी ने बताया कि अगस्त में भारत को ईस्ट साइबेरिया-पैसिफिक ओशन (ESPO) ग्रेड के लिए चीन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, खासकर तब जब चल रहे संघर्ष के कारण चीनी रिफाइनरियों को ईरानी तेल नहीं मिलेगा।

चीन आमतौर पर उराल्स नहीं खरीदता, बल्कि हल्के ESPO ग्रेड को प्राथमिकता देता है। इस साल चीन की मांग कम होने के कारण भारत के ESPO आयात में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ईरानी आपूर्ति की कमी के कारण चीन की ESPO पर निर्भरता फिर से बढ़ सकती है।

इस महीने, ESPO भारत का दूसरा सबसे बड़ा आयातित रूसी ग्रेड था, जिसका आयात 162,000 बैरल प्रति दिन था, जैसा कि जहाज ट्रैकिंग डेटा से पता चला।

Also Read: तेजी से बढ़ रहीं तेल की कीमतें… फिर भी शेयर बाजार में गिरावट का खतरा नहीं, आंकड़े बताते हैं चौंकाने वाला ट्रेंड

रूस बना सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता

पेरिस स्थित खुफिया फर्म केपलर के अनुसार, जून के पहले 23 दिनों में रूसी कच्चा तेल भारत के कुल कच्चे तेल आयात का रिकॉर्ड 45 प्रतिशत रहा, जो 2.2 मिलियन बैरल प्रति दिन से अधिक था।

उराल्स का आयात 1.6 मिलियन बैरल प्रति दिन के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 722,000 बैरल प्रति दिन का आयात किया, जो कुल रूसी आयात का लगभग एक तिहाई था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन जैसी सरकारी रिफाइनरियों ने मिलकर लगभग 52 प्रतिशत आयात किया। बाकी हिस्सा CPC रूस, ESPO और आर्को जैसे हल्के ग्रेड्स से बना था।

First Published - June 23, 2025 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट