facebookmetapixel
Year Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

'RIL नए मानक स्थापित कर रहा है, जो हमारे सभी व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है। इस तिमाही में समेकित स्तर पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है।'

Last Updated- January 16, 2025 | 10:33 PM IST
mukesh ambani
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी

“पिछले महीने हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए मानक स्थापित कर रहा है, जो हमारे सभी व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है। इस तिमाही में समेकित स्तर पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है।

डिजिटल सेवा व्यवसाय (Digital Services Business) में मजबूत वृद्धि, निरंतर ग्राहक संख्या वृद्धि और customer engagement metrics में लगातार
सुधार के चलते प्राप्त हुई। 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की जियो की आकर्षक पेशकश ने भी तेजी से base हासिल करना जारी रखा और अपनी बाजार में स्थिति को प्रमुखता से बनाए रखा। मुझे जियो को बढ़ते हुए और नए भारत की बढ़ती प्रौद्योगिकी क्षमताओं का समर्थन करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। जियो की टीमें लगातार विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के अनुरूप अपनी पेशकशों को बेहतर बनाने के लिए जारी हैं, ताकि सभी को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अनुभव मिल सके।

रिटेल सेगमेंट (Retail Segment) ने सभी फॉर्मेट से उल्लेखनीय योगदान के साथ मजबूत प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान त्योहारी मांग के बीच खपत में तेजी का कारोबार ने बखूबी फायदा उठाया। ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की बेहतर समझ, रिलायंस रिटेल को सही समय पर, सही चैनल के जरिए, सही उत्पाद के साथ, विभिन्न जनसांख्यिकीय प्रोफाइल की सेवा करने में सक्षम बनाती है। ग्राहक-केंद्रित नवाचार (customer-centric innovation) के साथ, रिलायंस रिटेल लगातार अपनी व्यापक पहुंच और लगातार विस्तारित product basket के माध्यम से अपने ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने का प्रयास करता है।

O2C (Oil to Chemicals) व्यवसाय ने अपनी सहज लचीलापन का प्रदर्शन किया, वैश्विक ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता के इस लंबे दौर में भी वृद्धि दर्ज की। रिफाइनिंग मार्जिन क्रमिक रूप से ठीक हुआ, पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित प्रवृत्ति प्रदर्शित की। अपस्ट्रीम सेगमेंट भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण संक्रमण ईंधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। आज जब हम एक और प्रतिष्ठित मील के पत्थर पर खड़े हैं, तो हम उस परिवर्तनकारी विकास के लिए तैयार हैं जिसका अनुभव रिलायंस निकट भविष्य में करने वाला है।”

Also read:

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

Reliance Industries (RIL) Q3: इस तिमाही में कैसा रहा Reliance Jio का परफॉर्मेंस, पढ़े विस्तार से…

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

Reliance (RIL) Q3: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें हर बात विस्तार से..

First Published - January 16, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट