facebookmetapixel
WazirX 24 अक्टूबर से फिर से शुरू करेगा ट्रेडिंग, पहले 30 दिनों तक यूजर्स से नहीं लेगा कोई फीसQ2 में बड़े बैंकों की कॉरपोरेट लोन बुक में जबरदस्त उछाल, HDFC-एक्सिस ने दिखाया मजबूत ग्रोथ ट्रेंड‘ओवर द काउंटर’ डेरिवेटिव लेनदेन के लिए 1 अप्रैल 2026 से UTI अनिवार्य, भारतीय रिजर्व बैंक का प्रस्तावFY26 में पंजाब नैशनल बैंक का 4 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट ऋण बुक हासिल करने का लक्ष्य: अशोक चंद्रासरकारी प्रतिभूतियों और विदेशी मुद्रा लेन-देन में लगातार बढ़ोतरी, रुपये डेरिवेटिव्स और CCIL ने भी तोड़ा रिकॉर्डडिजिटल भुगतान में UPI का दबदबा जारी, 2025 की पहली छमाही में 85% हुआ लेनदेनवैल्यू और कॉन्ट्रा फंड्स में पांच साल के लिए करें निवेश, सितंबर में इनफ्लो 84.7% बढ़ाRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भू-राजनीतिक तनाव के चलते सीमा पार भुगतान प्रणाली के लिए बढ़ा खतराShare Market: सेंसेक्स +130 अंक, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद; IT और बैंकिंग शेयरों में जोरEditorial: भारतीय वित्तीय क्षेत्र में बढ़ी विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी

Reliance Industries (RIL) Q3: इस तिमाही में कैसा रहा Reliance Jio का परफॉर्मेंस, पढ़े विस्तार से…

तीसरी तिमाही में, जियो के साल-दर-साल शुद्ध लाभ में वृद्धि क्रमशः पिछली तीन तिमाहियों में दर्ज 23.4 प्रतिशत, 11.7 प्रतिशत और 12 प्रतिशत से काफी बढ़ गई।

Last Updated- January 16, 2025 | 9:52 PM IST
Reliance Jio
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस जियो को चलाने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के लिए शुद्ध लाभ (net profit) में 26% की तेज वृद्धि के साथ 6,861 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो जुलाई की शुरुआत में लगाए गए higher telecom tariffs के चलते हुई। जियो और रिलायंस समूह के अन्य डिजिटल व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी ने अपने शुद्ध लाभ में 4.92 प्रतिशत की वृद्धि देखी।

पिछली तीन तिमाहियों से अधिक रहा

तीसरी तिमाही में, जियो के साल-दर-साल शुद्ध लाभ में वृद्धि क्रमशः पिछली तीन तिमाहियों में दर्ज 23.4 प्रतिशत, 11.7 प्रतिशत और 12 प्रतिशत से काफी बढ़ गई। जिससे दूरसंचार कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) Q2 में 191.5 रुपये से बढ़कर Q3 में 203.3 रुपये हो गया। सालाना दर पर तीसरी तिमाही में ARPU 6.1 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी ने कहा कि टैरिफ वृद्धि और a better subscriber mix के चलते ये हो सका। लेकिन टैरिफ वृद्धि का शेष प्रभाव अभी भी सामने आना बाकी है।

तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व (revenue from operations) में साल-दर-साल 19.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 33,074 करोड़ रुपये हो गया। पिछली दो
तिमाहियों में राजस्व में क्रमशः 18 प्रतिशत और 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। तिमाही के लिए जियो प्लेटफॉर्म का EBITDA रिकॉर्ड 16,585 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 18.8 प्रतिशत अधिक है। जियो ने कहा कि 17 करोड़ ग्राहक जियो के 5G नेटवर्क पर आ गए हैं, जो जियो के वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक का 40 प्रतिशत है औऱ ये पिछली तिमाहियों में 34 प्रतिशत, 31 प्रतिशत और 28 प्रतिशत था। जियो के 5G उपयोगकर्ता अब चीन के बाहर किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के लिए सबसे बड़े 5G ग्राहक आधार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Q2 के झटके से वापसी, 33 लाख नए ग्राहक जोड़े

कुल मिलाकर, तीसरी तिमाही के अंत में जियो प्लेटफ़ॉर्म के 482.1 मिलियन ग्राहक थे, जो दूसरी तिमाही के अंत में 478.8 मिलियन से अधिक थे। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद दूसरी तिमाही में 10.9 मिलियन ग्राहक खोने के बाद, इसने नवीनतम तिमाही में 3.3 मिलियन ग्राहक प्राप्त किए। इससे पहले, टेलीकॉम ने लगातार सात तिमाहियों में उपयोगकर्ता जोड़े थे। जियो ने घोषणा की कि यह अब 4.5 मिलियन से अधिक JioAirFiber कनेक्शन के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला फिक्स्ड वायरलेस ऑपरेटर है। JioAirFiber अब 5,900 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस सेवा से 100 मिलियन से अधिक घरों में जियो की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है। जियोएयरफाइबर में 70 प्रतिशत से अधिक वृद्धि शीर्ष 1,000 शहरों/कस्बों से परे के शहरों से आ रही है।

क्या है Reliance Jio की भविष्य की योजना

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “पिछले एक साल में 5जी अपनाने में तेजी से वृद्धि और टियर-1 शहरों से परे फिक्स्ड ब्रॉडबैंड का प्रसार डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत करता है।” नेटवर्क पर जुड़ाव मजबूत रहा, कुल डेटा और वॉयस ट्रैफ़िक में क्रमशः 22 प्रतिशत और 6 प्रतिशत सालाना की वृद्धि हुई। पहली तिमाही में जियो डेटा ट्रैफ़िक के मामले में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है। जियो उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 32.3 जीबी प्रति माह या 1 जीबी/दिन से अधिक हो गई।

Also read :

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

रिलायंस (RIL) के लिए सोना उगलने वाली जामनगर रिफाइनरी को लेकर आई बड़ी खबर..

Reliance (RIL) Q3: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें हर बात विस्तार से..

First Published - January 16, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट