facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Pune E-Stock Broking IPO: अगले हफ्ते आ रहा स्टॉक ब्रोकिंग हाउस कंपनी का आईपीओ, निवेश के पहले जानें सारी डिटेल

2007 में शुरू हुई पुणे ई-स्टॉक ब्रोकरेज लिमिटेड एक कॉर्पोरेट ब्रोकरेज व्यवसाय है। कंपनी के ग्राहकों में प्रत्यक्ष ग्राहक और अधिकृत व्यक्ति दोनों शामिल हैं।

Last Updated- March 03, 2024 | 1:42 PM IST
Afcons Infrastructure IPO:

Pune E-Stock Broking IPO: अगले हफ्ते गुरुवार यानी 7 मार्च को कॉरपोरेट स्टॉक ब्रोकिंग हाउस कंपनी Pune E-Stock Broking का आईपीओ बाजार में आ रहा है। कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए 38.23 करोड़ रुपये जुटाने की है।

7 मार्च तो ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इच्छुक निवेशक इसमें 12 मार्च तक पैसे लगा सकते हैं। इश्यू में 46.06 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड की बात करें कंपनी के आईपीओ में शेयर का मूल्य 78-83 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे हैं इन 8 कंपनियों के आईपीओ, निवेश करना है तो जानें सारी डिटेल

GMP ट्रेड 100%

कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल 72.75% शेयर हैं। पिछले 1 साल में कंपनी के ऊपर लोन ज्यादा चढ़ गया है जबकि कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स कम हुए। इसके बावजूद GMP ट्रेड 100% चल रहा है।

2007 में शुरू हुई पुणे ई-स्टॉक ब्रोकरेज लिमिटेड एक कॉर्पोरेट ब्रोकरेज व्यवसाय है, जैसा कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में कहा गया है। सीटीसीएल (कंप्यूटर से कंप्यूटर लिंक) टर्मिनल, वेब इंटरफेस और मोबाइल ऐप्स (एंड्रॉइड और आईओएस) के माध्यम से, कंपनी मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ इक्विटी, वायदा और विकल्प, मुद्रा और कमोडिटीज के व्यापार के लिए एक मंच प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें- Mukka Protein IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका

कंपनी के ग्राहकों में प्रत्यक्ष ग्राहक और अधिकृत व्यक्ति दोनों शामिल हैं, जो दस से अधिक शहरों में फैले हुए हैं। मार्च 2023 तक ग्राहकों की कुल संख्या 60,640 थी। दिल्ली और अहमदाबाद में कंपनी के दो शाखा कार्यालय हैं।

First Published - March 3, 2024 | 1:42 PM IST

संबंधित पोस्ट