म्युचुअल फंड वितरक प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का शेयर शुक्रवार को बाजार में अपने इश्यू प्राइस से 10 फीसदी नीचे सूचीबद्ध हुआ। एलआईसी और रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर के बाद प्रूडेंट कॉरपोरेट इश्यू प्राइस से कम पर सूचीबद्ध होने वाला तीसरा आईपीओ है। कमजोर सूचीबद्धता द्वितीयक बाजार में बिकवाली की पृष्ठभूमि में हुई है।
बेंचमार्क निफ्टी में सुधार से पहले इस महीने 8 फीसदी तक की गिरावट आई है। प्रूडेंट कॉरपोरेट का शेयर 566.3 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 630 रुपये प्रति शेयर था। यह शेयर एनएसई पर 650 रुपये के उच्चस्तर और 541 रुपये के निचले स्तर पर देखने को मिला, जहां 190 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।
कंपनी के आईपीओ को महज 1.2 गुना आवेदन मिले थे। यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था। अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स की सहायक वेंगर ने इस आईपीओ में 527 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अहमदाबाद की प्रूडेंट कॉरपोरेट देश की अग्रणी म्युचुअल फंड वितरक है। बंद भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 2,350 करोड़ रुपये बैठता है।