facebookmetapixel
₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारी

Pre-market: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज शेयर खरीदे या बेचे? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Pre-market stock update for May 13: सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,055 के स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी की कमजोर शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है।

Last Updated- May 13, 2024 | 8:45 AM IST
SBI share price

Pre-market stock update for May 13, Monday: पिछले सप्ताह, NSE Nifty 50 लगभग 2 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ क्योंकि चुनाव के कारण अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में अस्थिरता पैदा हो गई। हालांकि, ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों के बीच एनएसई बेंचमार्क इंडेक्स में शुक्रवार को फिर से थोड़ा उछाल देखा गया।

बाजार में कमजोरी का दूसरा प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की आक्रामक बिकवाली रही। FIIs ने इस महीने अब तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे हैं।

आज क्या होनी चाहिए आपकी ट्रेडिंग रणनीति?

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) आक्रामक रूप से शॉर्ट पोजीशन (short positions) बना रहे हैं और निफ्टी फ्यूचर्स में मौजूदा लॉन्ग पोजीशन (long positions) को खत्म कर रहे हैं क्योंकि 09 मई को लॉन्ग शॉर्ट अनुपात 33 प्रतिशत था।

शेयर बाजार के मौजूदा हालात में सोमवार को आपकी ट्रेडिंग रणनीति क्या होनी चाहिए। क्या निफ्टी 50 इंडेक्स सोमवार को अपनी तेजी का विस्तार करेगा, या एनएसई बेंचमार्क फिर से गिरावट की ओर बढ़ेगा?

Also read: आगे ग्रोथ के लिए Religare का मूल्यांकन अहम, NBFC पर लगा फर्जीवाड़े का दाग हटा: चेयरपर्सन रश्मि सलूजा

आज शेयर खरीदे या बेचे? जानें एक्सपर्ट्स की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चुनाव के कारण अनिश्चितताओं के चलते घरेलू बाजार में मौजूदा रुझान फिलहाल जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान निवेशकों की निगाह अमेरिका और भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, जापान के जीडीपी के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान पर रहेगी। साथ ही बाजार कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी दिशा लेगा।

सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी के लिए दैनिक चार्ट पर एक अंदरूनी पट्टी (inside bar) का गठन, 20 डीएमए से बढ़ते अंतर के साथ मिलकर बाजार में कमजोरी का संकेत देता है। निफ्टी के लिए आगामी रुझान निर्धारित करने में 21,900 से 22,200 की महत्वपूर्ण सीमा निर्णायक होगी।

आज इन फैक्टर्स से तय होगी शेयर बाजार की चाल

सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,055 के स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी की कमजोर शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी IIP (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) में धीमी वृद्धि दर पर आज बाजार की प्रतिक्रिया की उम्मीद है। भारत का औद्योगिक उत्पादन मार्च में 4.9 प्रतिशत रहा, जो फरवरी में 5.7 प्रतिशत था।

आज बाजार बंद होने के बाद अप्रैल के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation) के आंकड़ों की घोषणा की जाएगी।

Also read: DPIIT ने सार्वजनिक खरीद में लोकल कंटेंट की सीमा बढ़ाने का रखा प्रस्ताव, मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा

लाल निशान में एशियाई बाजार

सोमवार सुबह एशियाई बाजारों में नरम रुख देखा गया। ऑस्ट्रेलिया और जापान के बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में थे, जबकि कोस्पी ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार किया।

प्रमुख कमोडिटी में, सोना वायदा लगभग 2,365 डॉलर के स्तर पर ट्रे़ड कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल वापस 82 डॉलर के स्तर पर आ गया।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

व्यक्तिगत शेयरों में, जोमैटो, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एलेम्बिक, सेरा सेनेटरीवेयर, शैले होटल्स, डीएलएफ, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंड स्विफ्ट लैब्स, जिंदल स्टील, मनाली पेट्रोकेमिकल, मैपमाईइंडिया, सनोफी इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, यूपीएल और वरुण बेवरेजेज अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।

First Published - May 13, 2024 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट