facebookmetapixel
इस साल आईपीओ से पूंजी जुटाने का बनेगा नया रिकॉर्ड, 93 फर्मों से ₹1.6 लाख करोड़ जुटाने की उम्मीदIMF जल्द करेगा भारत के राष्ट्रीय लेखा डेटा की ‘सी’ रेटिंग का अपग्रेडIndia US trade deal: अमेरिका संग व्यापार करार साल के अंत तक! ज्यादातर लंबित मामले सुलझेवैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में 8.2% की वृद्धिक्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का डेटा लीक, थर्ड पार्टी सेवा में लगी सेंध; फंड और केवाईसी सुरक्षितBlack Friday Sale: कारोबार में आएगा उछाल, मॉल और ब्रांडों को बिक्री में दो अंकों की बढ़त की उम्मीद10 बड़े शहरों में 10 वर्ष में प्रदूषण से हो रहा बुरा हाल, कोई शहर नहीं सुरक्षित रहाWPL बोली के बाद दीप्ति शर्मा की ब्रांड वैल्यू में 30% की नई छलांग, बनी बड़े ब्रांडों की पहली पसंदAI से तैयार फर्जी केस संदर्भ? सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर जताई सहमतिडिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर जोर, बजट में 20% बढ़ोतरी की मांग; निर्यात भी दोगुना करने का लक्ष्य

NSEL निवेशकों के लिए ₹1,950 करोड़ के एकमुश्त निपटान को मंजूरी, 10 साल पुराना डिफॉल्ट मामला सुलझने की राह पर

एनसीएलटी ने कहा कि अधिकांश लेनदारों द्वारा समर्थित यह योजना उचित और तर्कसंगत है और सार्वजनिक नीति के खिलाफ नहीं है

Last Updated- November 28, 2025 | 10:13 PM IST
NSEL settlement plan

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ ने नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) की ओर से प्रस्तावित 1,950 करोड़ रुपये की एकमुश्त निपटान योजना को मंजूरी दे दी है। यह योजना एक दशक पुराने उस भुगतान संकट को हल करेगी जिससे 5,600 से ज्यादा निवेशक प्रभावित हुए हैं। एनसीएलटी ने कहा कि अधिकांश लेनदारों द्वारा समर्थित यह योजना उचित और तर्कसंगत है और सार्वजनिक नीति के खिलाफ नहीं है।

यह आदेश 2013 के एनएसईएल डिफॉल्ट मामले को बंद करने की दिशा में एक कदम है। यह एक कमोडिटी बाजार का संकट था जिसमें 24 ट्रेडिंग सदस्यों का 5,402.71 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट शामिल था। योजना के तहत एनएसईएल और उसकी मूल कंपनी 63 मून्स टेक्नॉलजीज तय लेनदारों (जो 10 लाख रुपये से अधिक के दावे वाले निवेशक हैं) के बीच आनुपातिक आधार पर 1,950 करोड़ रुपये वितरित करेंगी।

रिकॉर्ड बताते हैं कि 2,951.85 करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से करीब 64 फीसदी) का प्रतिनिधित्व करने वाले 3,088 लेनदारों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। न्यायमूर्ति एस.सी. गुप्ते (सेवानिवृत्त) की देखरेख में भुगतान यूनिवर्सल ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्रबंधित एक एस्क्रो खाते के माध्यम से किया जाएगा। निपटान पूरा होने के बाद लेनदार एनएसईएल और 63 मून्स के खिलाफ सभी दीवानी मुकदमे वापस ले लेंगे। 10 लाख रुपये से कम के दावों का निपटारा पहले ही हो चुका है और 10 से 20 लाख रुपये के बीच के दावों का आंशिक भुगतान भी पहले ही किया जा चुका है।

न्यायिक सदस्य सुशील महादेवराव कोचे और तकनीकी सदस्य प्रभात कुमार के पीठ ने पाया कि यह योजना कानून के अनुरूप है और सार्वजनिक नीति के खिलाफ नहीं है। हालांकि, उसने स्पष्ट किया कि यह मंजूरी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) या महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत किसी भी मौजूदा कुर्की आदेश को रद्द या प्रभावित नहीं करेगी और सक्षम न्यायालयों के समक्ष आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी।

एनएसईएल को आदेश और स्वीकृत योजना की प्रमाणित प्रति कंपनी रजिस्ट्रार और स्टांप अधीक्षक के पास वैधानिक अवधि के भीतर दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय आर्थिक अपराध शाखा , और एल.जे. तन्ना एंटरप्राइजेज, पिको कैपिटल और जियोजित क्रेडिट्स जैसे निवेशक समूहों सहित कई हस्तक्षेपकर्ताओं ने इस योजना का विरोध किया।

ईडी ने तर्क दिया कि इस योजना का मकसद देनदारियों और जब्त संपत्तियों को बेदाग करना है और इससे चल रहे आपराधिक मामले कमजोर हो सकते हैं। न्यायाधिकरण ने इस तर्क को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह योजना जब्तियों या अभियोजन में हस्तक्षेप नहीं करती है और जब्त संपत्तियों के किसी भी उपयोग के लिए अलग से न्यायिक मंजूरी की आवश्यकता होगी।

पिको कैपिटल और अन्य ने 1,950 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अपर्याप्त बताया। ट्रिब्यूनल ने कहा कि वह उस समझौते का दोबारा मूल्यांकन नहीं कर सकता, जिसे लेनदारों से भारी मंजूरी मिल चुकी है।

मिहिर एच. मफतलाल बनाम मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (1997) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि उसकी भूमिका प्रक्रियात्मक अनुपालन और निष्पक्षता का आकलन करने तक सीमित थी।

First Published - November 28, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट