facebookmetapixel
Stock Market: IT शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़केकेंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्स

NSDL IPO आज से खुला, ₹135 GMP के साथ ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड; सब्सक्राइब करें या नहीं?

NSDL IPO: एनएसडीएल एक सेबी रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (“MII”) है। यह भारतीय फाइनेंशियल और सिक्योरिटीज बाजार को कई सर्विसेज देती है।

Last Updated- July 30, 2025 | 2:29 PM IST
PhysicsWallah IPO

NSDL IPO Opens: नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ बुधवार (30 जुलाई) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। यह आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 5 अगस्त तक खुला रहेगा। पब्लिक इश्यू का साइज करीब 4,000 करोड़ रुपये है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 29 जुलाई को लगाई गई। इसमें कंपनी ने 1,201 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई कैप्स इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 18 शेयर होंगे। इस तरह, निवेशक मिनिमम 18 शेयरों और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। एक रिटेल निवेशक को एनएसडीएल के एक लॉट (18 शेयर) के लिए मिनिमम 14,400 रुपये और अधिकतम 13 लॉट (234 शेयर) के लिए 1,87,200 रुपये की बोली लगानी होगी।

बाजार के जानकारों ने पब्लिक इश्यू पर मौटे तौर पर पॉजिटिव राय दी है। साथ ही इसकी एकमात्र लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) की तुलना में इसका वैल्यूएशन उचित बताया है। उनका मानना है कि कंपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ संभावनाओं के लिए अच्छी स्थिति में है।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। शेयर बेचने वाले निवेशकों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और SUUTI शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CDSL के शेयर बेचकर NSDL के IPO में निवेश करें? जानिए क्या कहते हैं जानकार

NSDL IPO GMP

एनएसडीएल के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ज़बरदस्त प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बाज़ार के जानकारों के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में एनएसडीएल के शेयर 135 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आज एनएसडीएल आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 135 रुपये है। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर बैंड 800 रुपये से 17 फीसदी ज्यादा है।

NSDL IPO: कब खुलेगा?

यह पब्लिक इश्यू सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (30 जुलाई) को खुल गया। यह शुक्रवार (1 अगस्त) तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ अलॉटमेंट सोमवार (4 अगस्त) तक फाइनल होने की संभावना है। शेयर मंगलवार (5 अगस्त) तक निवेशकों के डीमैट खातों में जमा हो जाने की उम्मीद है। एनएसडीएल के शेयरों का बीएसई पर बुधवार, 6 अगस्त, 2025 को लिस्ट होने की संभावना है।

आईपीओ से एनएसडीएल को कोई पैसा नहीं मिलेगा। यह पूरी तरह से ओएफएस है। बाजार सूत्रों के अनुसार, इसका कुल आकार लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगा। इस लिस्टिंग के बाद एनएसडीएल देश की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी कंपनी बन जाएगी। इससे पहले सीडीएसएल (CDSL) को साल 2017 में एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया गया था।

NSDL IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

Angel One – लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सरक्राइब

एंजेल वन के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को लॉन्ग टेरन निवेश के नजरिए से आईपीओ अप्लाई करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि 800 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर एनएसडीएल (NSDL) का वैल्यूएशन FY25 की कमाई के आधार पर 47 गुना पोस्ट-इश्यू प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो पर किया गया है। यह इसके कॉम्पिटिशन सीडीएसएल (CDSL) की तुलना में कम है।

एनालिस्ट्स ने बताया, “भारत की मजबूत बाजार स्थिति, हाई एंट्री बाधाओं और भारत के डिजिटल और पूंजी बाजार विस्तार से लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए हम लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग प्रदान करते हैं।”

Anand Rathi Research – सब्सक्राइब रेटिंग

आनंद राठी रिसर्च ने एनएसडीएल (NSDL) के पब्लिक इश्यू को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्राइस बैंड उचित है। ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स का मानना है कि एनएसडीएल अपनी मुख्य क्षमताओं का उपयोग करके ग्रोथ के नए अवसरों को प्राप्त करने और बाजार में अपनी पहुंच को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित बनाए रखेगा।

ब्रोकरेज के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 की आय के आधार पर 46.6 गुना P/E पर किया गया है। इससे मार्केट कैप 16,000 करोड़ रुपये बनता है और पोस्ट-इश्यू रिटर्न ऑन नेट वर्थ 17.1% है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह आईपीओ उचित वैल्यू पर पेश किया गया है और उन्होंने इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।

NSDL IPO: क्या करती है कंपनी?

एनएसडीएल एक सेबी रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्था है। यह भारतीय वित्त और सिक्योरिटीज बाजार को कई सर्विसेज देती है। नवंबर 1996 में डिपॉजिटरी एक्ट लागू होने के बाद, एनएसडीएल (NSDL) ने भारत में सबसे पहले सिक्योरिटीज का डिमेटरियलाइजेशन शुरू किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में एनएसडीएल का नेट मुनाफा लाभ 24.57 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कुल आय 12.41 फीसदी बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

सेबी ने भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी को 14 अगस्त, 2025 तक अपनी लिस्टिंग पूरी करने की अनुमति दे दी है। एनएसडीएल ने जुलाई 2023 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया। एनएसडीएल ने मई 2025 में एक परिशिष्ट प्रस्तुत किया। इससे इश्यू का आकार 5.72 करोड़ शेयरों से घटकर 5.01 करोड़ शेयर हो गया।

First Published - July 30, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट