facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Nomura ने भारतीय शेयर बाजार की कैटेगरी को अपग्रेड किया

Nomura ने कहा कि शेयर बाजार को K-आकार वाली अर्थव्यवस्था से फायदा हो रहा है। इस तरह की वृद्धि में अमीर लोग अधिक अमीर होते जा रहे हैं जबकि गरीब तबके की हालत बिगड़ती जा रही है।

Last Updated- September 28, 2023 | 7:02 PM IST
Nomura upgrades Indian stock market category

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत संरचनात्मक आधार को ध्यान में रखते हुए भारतीय शेयर बाजार को ‘तटस्थ’ (न्यूट्रल) से बढ़ाकर ‘भारी-भरकम’  (ओवरवेट) श्रेणी में डाल दिया है। नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत विनिर्माण संबंधी ‘चीन प्लस वन’ रणनीति का प्रमुख लाभार्थी है और इसका शेयर बाजार भी विशाल एवं तरल है।

भारतीय शेयर बाजार ‘K’ आकार वाली वृद्धि से लाभांवित

ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में कहा, ‘भारत की संरचनात्मक कहानी अब ‘चीन प्लस वन’ विषयवस्तु के एक प्रमुख लाभार्थी के रूप में जानी जाती है, जिसके पास एक बड़ा और तरल बाजार है।’’ नोमुरा के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार ‘के’ आकार वाली वृद्धि से लाभांवित हो रहा है। हालांकि के-आकार वाली वृद्धि से समतामूलक वृद्धि को लेकर काफी आशंकाएं जताई जा रही हैं क्योंकि इससे अमीर लोग अधिक अमीर होते जा रहे हैं जबकि गरीब तबके की हालत बिगड़ती जा रही है।

Also read: Nomura ने भारतीय बाजारों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ किया

Nomura ने ऊंची तेल कीमतों को लेकर आगाह किया

नोमुरा ने कहा, ‘‘शेयर बाजार को के-आकार वाली अर्थव्यवस्था से फायदा हो रहा है। बढ़ी ब्याज दरों के बावजूद उच्च आय में वृद्धि वाला बाजार, आय में सुधार और घरेलू प्रवाह बने रहने से भी इसे लाभ हो रहा है।” ब्रोकरेज फर्म ने यह माना कि भारतीय शेयर बाजार ‘महंगा’ हो चुका है लेकिन नीतिगत एवं सरकारी निरंतरता की स्थिति में इसके कायम रहने की संभावना है।

इसके साथ ही नोमुरा ने मई, 2024 में आसन्न लोकसभा चुनावों से संबंधित राजनीतिक गतिविधियों और ऊंची तेल कीमतों को लेकर आगाह भी किया है। नोमुरा ने कहा कि पिछले कुछ दिन में कच्चे तेल के दामों में तेजी के बीच भारतीय बाजार में आई नरमी इस बाजार में अधिक निवेश करने का एक मौका है।

First Published - September 28, 2023 | 7:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट