facebookmetapixel
बढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवचडिजिटल परिसंपत्ति नीति पर रफ्तार बनाए भारत, BFSI समिट में एक्सपर्ट्स ने कहानकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकरहैपिएस्ट माइंड्स को जेनरेटिव एआई से तीन साल में 5 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीदअदाणी के हवाई अड्डों पर एआई हेल्पडेस्क से यात्रियों को मिलेगी मदद

Nomura ने भारतीय शेयर बाजार की कैटेगरी को अपग्रेड किया

Nomura ने कहा कि शेयर बाजार को K-आकार वाली अर्थव्यवस्था से फायदा हो रहा है। इस तरह की वृद्धि में अमीर लोग अधिक अमीर होते जा रहे हैं जबकि गरीब तबके की हालत बिगड़ती जा रही है।

Last Updated- September 28, 2023 | 7:02 PM IST
Nomura upgrades Indian stock market category

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत संरचनात्मक आधार को ध्यान में रखते हुए भारतीय शेयर बाजार को ‘तटस्थ’ (न्यूट्रल) से बढ़ाकर ‘भारी-भरकम’  (ओवरवेट) श्रेणी में डाल दिया है। नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत विनिर्माण संबंधी ‘चीन प्लस वन’ रणनीति का प्रमुख लाभार्थी है और इसका शेयर बाजार भी विशाल एवं तरल है।

भारतीय शेयर बाजार ‘K’ आकार वाली वृद्धि से लाभांवित

ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में कहा, ‘भारत की संरचनात्मक कहानी अब ‘चीन प्लस वन’ विषयवस्तु के एक प्रमुख लाभार्थी के रूप में जानी जाती है, जिसके पास एक बड़ा और तरल बाजार है।’’ नोमुरा के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार ‘के’ आकार वाली वृद्धि से लाभांवित हो रहा है। हालांकि के-आकार वाली वृद्धि से समतामूलक वृद्धि को लेकर काफी आशंकाएं जताई जा रही हैं क्योंकि इससे अमीर लोग अधिक अमीर होते जा रहे हैं जबकि गरीब तबके की हालत बिगड़ती जा रही है।

Also read: Nomura ने भारतीय बाजारों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ किया

Nomura ने ऊंची तेल कीमतों को लेकर आगाह किया

नोमुरा ने कहा, ‘‘शेयर बाजार को के-आकार वाली अर्थव्यवस्था से फायदा हो रहा है। बढ़ी ब्याज दरों के बावजूद उच्च आय में वृद्धि वाला बाजार, आय में सुधार और घरेलू प्रवाह बने रहने से भी इसे लाभ हो रहा है।” ब्रोकरेज फर्म ने यह माना कि भारतीय शेयर बाजार ‘महंगा’ हो चुका है लेकिन नीतिगत एवं सरकारी निरंतरता की स्थिति में इसके कायम रहने की संभावना है।

इसके साथ ही नोमुरा ने मई, 2024 में आसन्न लोकसभा चुनावों से संबंधित राजनीतिक गतिविधियों और ऊंची तेल कीमतों को लेकर आगाह भी किया है। नोमुरा ने कहा कि पिछले कुछ दिन में कच्चे तेल के दामों में तेजी के बीच भारतीय बाजार में आई नरमी इस बाजार में अधिक निवेश करने का एक मौका है।

First Published - September 28, 2023 | 7:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट