facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दिख सकता है उतार-चढ़ावTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

Nomura ने भारतीय बाजारों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ किया

नोमुरा का कहना है कि तेल की लगातार ऊंची कीमतें, चीन का री-रोटेशन और मई 2024 में आम चुनाव भारतीय बाजार के लिए प्रमुख जोखिम हैं।

Last Updated- September 27, 2023 | 9:59 PM IST
Nomura upgrades Indian stock market category

नोमुरा (Nomura) ने भारतीय बाजार के संबंध में अपना रुख ‘न्यूट्रल’ से ‘ओवरवेट’ कर दिया है। एशिया पोर्टफोलियो (जापान को छोड़कर) में ब्रोकरेज ने बेंचमार्क एमएससीआई एशिया एक्स-जापान सूचकांक में भारत के भारांश से 100 आधार अंक अधिक 18.2 प्रतिशत भारांश की सिफारिश की है।

चीन और दक्षिण कोरिया ऐसे दो अन्य बाजार हैं, जिन पर नोमुरा का रुख ओवरवेट है, जबकि सिंगापुर और फिलीपींस के संबंध में अंडरवेट की स्थिति है।

नोमुरा के इक्विटी रणनीतिकार चेतन सेठ, अंशुमान अग्रवाल और अंकित यादव ने एक नोट में कहा है कि भारत की संरचनात्मक स्थिति अब ‘चीन+1’ थीम के प्रमुख लाभार्थी के रूप में जानी जाती है, जिसके पास बड़ा, तरल इक्विटी बाजार है। हम तेल की अधिक कीमतों से प्रेरित हालिया नरमी को जोखिम बढ़ाने के अवसर के रूप में देखते हैं। हालांकि उसकी यह कमजोरी निकट अवधि में जारी रह सकती है, इसलिए हमें लगता है कि शायद यह अवसर बहुत लंबे समय तक उपलब्ध न रहे। मूल्यांकन महंगे हैं, लेकिन नीति/सरकारी निरंतरता के परिदृश्य में ऐसा ही रहने के आसार हैं।

तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली में उछाल के बीच बेंचमार्क सूचकांक अपने रिकॉर्ड शीर्ष स्तर से तीन प्रतिशत नीचे आ गए हैं।

ब्रोकरेज का रुख उन शेयरों के संबंध में सकारात्मक है, जो ‘उचित सापेक्ष मूल्यांकन’ पर पेशकश कर रहे हैं और जिन्हें घरेलू अर्थव्यवस्था (बैंक और बुनियादी ढांचे वाले शेयर) में वृद्धि से लाभ होने की उम्मीद है।

आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एलऐंडटी, रिलायंस, आईटीसी और मेडप्लस कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्हें उसने पसंद किया है। नोमुरा का रुख उन शेयरों के संबंध में भी सकारात्मक है, जिन्हें कुछ संरचनात्मक विषयों, जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में वृद्धि, से लाभ होने की संभावना है। इनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और यूनो मिंडा (जो पहले मिंडा इंडस्ट्रीज थी) शामिल हैं। नोमुरा का कहना है कि तेल की लगातार ऊंची कीमतें, चीन का री-रोटेशन और मई 2024 में आम चुनाव भारतीय बाजार के लिए प्रमुख जोखिम हैं।

First Published - September 27, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट