facebookmetapixel
Budget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकस

Nomura ने भारतीय बाजारों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ किया

नोमुरा का कहना है कि तेल की लगातार ऊंची कीमतें, चीन का री-रोटेशन और मई 2024 में आम चुनाव भारतीय बाजार के लिए प्रमुख जोखिम हैं।

Last Updated- September 27, 2023 | 9:59 PM IST
Nomura upgrades Indian stock market category

नोमुरा (Nomura) ने भारतीय बाजार के संबंध में अपना रुख ‘न्यूट्रल’ से ‘ओवरवेट’ कर दिया है। एशिया पोर्टफोलियो (जापान को छोड़कर) में ब्रोकरेज ने बेंचमार्क एमएससीआई एशिया एक्स-जापान सूचकांक में भारत के भारांश से 100 आधार अंक अधिक 18.2 प्रतिशत भारांश की सिफारिश की है।

चीन और दक्षिण कोरिया ऐसे दो अन्य बाजार हैं, जिन पर नोमुरा का रुख ओवरवेट है, जबकि सिंगापुर और फिलीपींस के संबंध में अंडरवेट की स्थिति है।

नोमुरा के इक्विटी रणनीतिकार चेतन सेठ, अंशुमान अग्रवाल और अंकित यादव ने एक नोट में कहा है कि भारत की संरचनात्मक स्थिति अब ‘चीन+1’ थीम के प्रमुख लाभार्थी के रूप में जानी जाती है, जिसके पास बड़ा, तरल इक्विटी बाजार है। हम तेल की अधिक कीमतों से प्रेरित हालिया नरमी को जोखिम बढ़ाने के अवसर के रूप में देखते हैं। हालांकि उसकी यह कमजोरी निकट अवधि में जारी रह सकती है, इसलिए हमें लगता है कि शायद यह अवसर बहुत लंबे समय तक उपलब्ध न रहे। मूल्यांकन महंगे हैं, लेकिन नीति/सरकारी निरंतरता के परिदृश्य में ऐसा ही रहने के आसार हैं।

तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली में उछाल के बीच बेंचमार्क सूचकांक अपने रिकॉर्ड शीर्ष स्तर से तीन प्रतिशत नीचे आ गए हैं।

ब्रोकरेज का रुख उन शेयरों के संबंध में सकारात्मक है, जो ‘उचित सापेक्ष मूल्यांकन’ पर पेशकश कर रहे हैं और जिन्हें घरेलू अर्थव्यवस्था (बैंक और बुनियादी ढांचे वाले शेयर) में वृद्धि से लाभ होने की उम्मीद है।

आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एलऐंडटी, रिलायंस, आईटीसी और मेडप्लस कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्हें उसने पसंद किया है। नोमुरा का रुख उन शेयरों के संबंध में भी सकारात्मक है, जिन्हें कुछ संरचनात्मक विषयों, जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में वृद्धि, से लाभ होने की संभावना है। इनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और यूनो मिंडा (जो पहले मिंडा इंडस्ट्रीज थी) शामिल हैं। नोमुरा का कहना है कि तेल की लगातार ऊंची कीमतें, चीन का री-रोटेशन और मई 2024 में आम चुनाव भारतीय बाजार के लिए प्रमुख जोखिम हैं।

First Published - September 27, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट