facebookmetapixel
Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Mutual Funds ने की बड़ी खरीदारी: किन शेयरों में बढ़त का मौका?

Mutual Funds द्वारा अक्टूबर महीने में ही रिकॉर्ड ₹89,740 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की गई है।

Last Updated- November 11, 2024 | 6:36 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू संस्थागत निवेशकों, खासकर म्यूचुअल फंड्स (MFs) ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदी की है। सेबी के आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष में अब तक म्यूचुअल फंड्स ने ₹2.85 लाख करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीद की है। अक्टूबर महीने में ही रिकॉर्ड ₹89,740 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की गई है।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में म्यूचुअल फंड्स ने ₹86,381 करोड़ की शुद्ध खरीदी की। ACE Equity के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड्स ने निफ्टी 500 की 84 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ाई है। इनमें से 33 कंपनियों में 2 प्रतिशत से ज्यादा और 11 कंपनियों में 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई गई है।

दूसरी ओर, आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड्स ने निफ्टी 500 की 41 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से ज्यादा घटाई है। इनमें से 11 शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा और सिर्फ 2 शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी कम की गई है।

Also Read: PSU stocks: साल के अंत तक 25% तक उछल सकते हैं ये 5 PSU शेयर, देखें टेक्निकल चार्ट

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की प्रमुख खरीदारियों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शामिल रहा, जिसमें उन्होंने 10.2 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया (8.5 प्रतिशत), डेलीवरी, सैफायर फूड्स, शोभा और रूट मोबाइल जैसे शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी बढ़ाई गई।mfs shareholding sept quarter

दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड्स ने कैन फिन होम्स और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) में 4 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी घटाई है। इसके अलावा, ज़ी एंटरटेनमेंट, भारत फोर्ज, वोडाफोन आइडिया, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) भी उन शेयरों में शामिल हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है।

क्या आपके पास ऐसे शेयर हैं जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाई है, या आपको इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने पर विचार करना चाहिए?

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स द्वारा खरीदे गए कुछ मुख्य शेयरों के प्रमुख लेवल इस प्रकार हैं:

PNB हाउसिंग फाइनेंस (PNB HF)

मौजूदा कीमत: ₹973
ऊपर जाने की संभावना: 13.6%
सपोर्ट लेवल: ₹915
रजिस्टेंस लेवल: ₹1,012 और ₹1,040

PNB हाउसिंग फाइनेंस का शेयर पिछले 8 महीनों से अपने 20-सप्ताहिक मूविंग एवरेज (20-WMA) से ऊपर बना हुआ है। इसका सपोर्ट लेवल अब ₹915 पर है। ऊपर जाने की दिशा में, यह शेयर ₹1,012 और ₹1,040 के रजिस्टेंस लेवलों पर पहुंच सकता है, और इन लेवलों को पार करने के बाद ₹1,105 तक जाने की संभावना है।

डेलीवरी (Delhivery)

मौजूदा कीमत: ₹345
नीचे जाने का रिस्क: 13%
सपोर्ट लेवल: ₹328
रजिस्टेंस लेवल: ₹383 और ₹394

डेलीवरी का स्टॉक सितंबर में अपने हाई ₹448 से 23 प्रतिशत गिर चुका है और इस समय डेली चार्ट पर निगेटिव में है। यह स्टॉक सभी मुख्य मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो लंबी अवधि में मंदी का संकेत दे रहा है। अगर यह ₹383 से नीचे ट्रेड करता है तो कमजोर रह सकता है, लेकिन इस स्तर को पार करने पर अगला प्रमुख रजिस्टेंस ₹394 पर है। नीचे की ओर, यह ₹300 के आसपास सपोर्ट लेवल को टेस्ट कर सकता है, और वर्तमान में ₹328 पर इसका अंतरिम सपोर्ट है।

सफायर फूड्स (Sapphire Foods)

मौजूदा कीमत: ₹315
ऊपर जाने की संभावना: 12.7%
सपोर्ट लेवल: ₹310 और ₹296
रजिस्टेंस लेवल: ₹330 और ₹340

सफायर फूड्स का स्टॉक अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (₹310) पर सपोर्ट लेवल का टेस्ट कर रहा है। इसके नीचे, मुख्य सपोर्ट ₹296 (20-मासिक मूविंग एवरेज) पर है। यदि ये सपोर्ट लेवल कायम रहते हैं तो स्टॉक के लिए सतर्क लेकिन पॉजिटिव रुझान संभव है। ऊपर की ओर, स्टॉक ₹355 तक रिबाउंड कर सकता है, जिसमें इंटरिम रजिस्टेंस ₹330 और ₹340 के स्तर पर है।

रूट मोबाइल (Route Mobile)

मौजूदा कीमत: ₹1,453
नीचे की ओर रिस्क: 12.9%
सपोर्ट लेवल: ₹1,437 और ₹1,320
रजिस्टेंस लेवल: ₹1,485 और ₹1,520

रूट मोबाइल का स्टॉक लगातार दूसरे हफ्ते अपने 100-सप्ताहिक मूविंग एवरेज (₹1,485) से नीचे ट्रेड कर रहा है। निकटतम ,सपोर्ट लेवल ₹1,437 पर है। इस समय, जब तक यह ₹1,564 से नीचे ट्रेड कर रहा है, इसका रुझान कमजोर बना रह सकता है। स्टॉक के लिए निकटतम रजिस्टेंस लेवल ₹1,485 और ₹1,520 पर है। नीचे की ओर, यह ₹1,265 स्तर को टेस्ट कर सकता है, जबकि इंटरिम सपोर्ट ₹1,320 पर संभव है।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

मौजूदा कीमत: ₹162
नीचे की ओर रिस्क: 25.9%
सपोर्ट लेवल: ₹150 और ₹133
रजिस्टेंस लेवल: ₹187

आरबीएल बैंक का स्टॉक लगातार चौथे हफ्ते अपने लॉन्ग टर्म 200-सप्ताहिक मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। डेली और साप्ताहिक चार्ट पर कई प्रमुख मोमेंटम ऑस्सिलेटर्स ओवरसोल्ड ज़ोन में हैं, लेकिन अभी भी मंदी की स्थिति बनाए हुए हैं।

नीचे की ओर, ₹150 पर मुख्य सपोर्ट लेवल है। यदि यह लेवल टूटता है और नीचे ट्रेड करता है, तो स्टॉक की स्ट्रक्चर कमजोर हो सकती है और यह ₹120 तक जा सकता है, जिसमें इंटरिम सपोर्ट ₹133 के आसपास है। स्टॉक में सकारात्मकता तब ही लौट सकती है जब यह ₹187 के ऊपर लगातार ट्रेड करे।

First Published - November 11, 2024 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट