facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

PSU stocks: साल के अंत तक 25% तक उछल सकते हैं ये 5 PSU शेयर, देखें टेक्निकल चार्ट

फिबोनैचि अनुपात के अनुसार, बाजार की रैली और गिरावट में 38.2%, 50% और 61.80% प्रमुख स्तर होते हैं। इन पांचों शेयरों ने ये स्तर छू लिए हैं।

Last Updated- November 08, 2024 | 9:32 PM IST
Stock Market Today

हालिया बाजार गिरावट के चलते कई PSU शेयरों में उनके हाई से 30% तक की गिरावट दर्ज की गई है। इनमें ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, एसजेवीएन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे PSU शेयर शामिल हैं, जिन्होंने अपनी पिछली तेजी का 50% तक गिरावट का स्तर छुआ है।

फिबोनैचि अनुपात के अनुसार, बाजार की रैली और गिरावट में 38.2%, 50% और 61.80% प्रमुख स्तर होते हैं। इन पांचों शेयरों ने ये स्तर छू लिए हैं, जिससे संभावना है कि ये कुछ हद तक अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सकते हैं।

इन 5 PSU शेयरों की टेक्निकल पोजिशन पर एक नजर:

ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन)

वर्तमान कीमत: 262 रुपये
संभावित वृद्धि: 21.8%
सपोर्ट स्तर: 255 रुपये, 230 रुपये
रेजिस्टेंस स्तर: 282 रुपये, 300 रुपये

ओएनजीसी का शेयर अगस्त 2024 में 342 रुपये के हाई से गिरकर पिछले हफ्ते 255 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा है। इस गिरावट के साथ, ओएनजीसी ने दिसंबर 2022 से शुरू हुई रैली का 38.2% गिरावट का स्तर छू लिया है।

आगे बढ़ते हुए, अगर ONGC का सपोर्ट स्तर 255 रुपये पर कायम रहता है, तो इसमें 319 रुपये तक की रिकवरी का मौका है, जो करीब 22% की संभावित वृद्धि है। फिलहाल, इसका इंटरिम रेजिस्टेंस 282 रुपये (200-डे मूविंग एवरेज) और 300 रुपये पर हो सकता है। अगर 255 रुपये का सपोर्ट टूटता है, तो यह स्टॉक 230 रुपये (मंथली मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट तलाश सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

वर्तमान कीमत: 302 रुपये
संभावित वृद्धि: 12.6%
सपोर्ट: 297 रुपये, 268 रुपये
रेजिस्टेंस: 315 रुपये

BEL में भी मई 2023 से जुलाई 2024 के बीच की रैली का 38.2% गिरावट स्तर पूरा हो चुका है। फिलहाल यह 297 रुपये के स्तर पर 20-सप्ताहीय मूविंग एवरेज को पार करने की कोशिश कर रहा है। अगर यह स्तर नहीं टूटा तो 268 रुपये का सपोर्ट है। 315 रुपये पर इंटरिम रेजिस्टेंस के बाद, यह स्टॉक 340 रुपये तक जा सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)

वर्तमान कीमत: 4,463 रुपये
संभावित वृद्धि: 21%
सपोर्ट: 3,975 रुपये, 3,750 रुपये
रेजिस्टेंस: 4,530 रुपये, 4,735 रुपये

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक 655 रुपये से बढ़कर 5,669 रुपये तक 765% की जबरदस्त तेजी आई थी। इसके बाद, शेयर की कीमत गिरकर 4,075 रुपये पर आ गई। इस गिरावट के हिसाब से, स्टॉक के लिए समर्थन स्तर 3,750 रुपये पर हो सकता है, जबकि 3,975 रुपये पर एक और समर्थन मिल सकता है।

वर्तमान में, HAL के शेयर 4,530 रुपये पर सुपर ट्रेंड लाइन के आसपास रेजिस्टेंस का सामना कर रहे हैं। इसके ऊपर 4,735 रुपये पर एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है, जो 100-डे मूविंग एवरेज है। स्टॉक को 4,735 रुपये के ऊपर लगातार बने रहने की जरूरत है ताकि यह 5,400 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सके। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

ऑयल इंडिया

वर्तमान कीमत: 509 रुपये
संभावित वृद्धि: 24.8%
सपोर्ट: 462 रुपये, 441 रुपये
रेजिस्टेंस: 579 रुपये, 600 रुपये

ऑयल इंडिया के शेयरों ने पिछले रैली का लगभग 50% गिरावट का स्तर छू लिया है, जो नवंबर 2022 में 125 रुपये से अगस्त 2024 में 768 रुपये तक था। पिछले हफ्ते, शेयर 462 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचे। यह स्तर 441 रुपये पर 50-सप्ताह की औसत कीमत के सपोर्ट से जुड़ा है।

यदि स्टॉक इन सपोर्ट स्तरों के ऊपर बना रहता है, तो यह 635 रुपये की ओर बढ़ने का प्रयास कर सकता है। इसके लिए इंटरिम रेजिस्टेंस 579 रुपये और 600 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

SJVN

वर्तमान कीमत: 113 रुपये
संभावित वृद्धि: 16.8%
सपोर्ट: 105 रुपये, 97 रुपये
रेजिस्टेंस: 124 रुपये

SJVN के शेयर लगातार 105 रुपये पर सुपर ट्रेंड लाइन के आसपास सपोर्ट तलाश कर रहे हैं। यदि यह सपोर्ट स्तर बना रहता है, तो स्टॉक 132 रुपये की ओर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। इसके लिए इंटरिम रेजिस्टेंस 124 रुपये पर है। अगर 105 रुपये का स्तर टूटता है, तो यह 97 रुपये तक गिर सकता है। चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

First Published - November 8, 2024 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट